Page Loader
बी प्राक मंच पर क्यों नहीं गाते भजन? दूसरे गायकों को भी दे डाला ये मशवरा
बी प्राक का खुलासा, इस वजह से कॉन्सर्ट में भजन नहीं गाते (तस्वीर: एक्स/@BPraak)

बी प्राक मंच पर क्यों नहीं गाते भजन? दूसरे गायकों को भी दे डाला ये मशवरा

लेखन पलक
Jan 26, 2024
04:25 pm

क्या है खबर?

आज के समय में बॉलीवुड गायकों की तरह पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के गायकों का भी बोलबाला देखने को मिलता है। बादशाह और दिलजीत दोसांझ जैसे तमाम मशहूर गायकों में बी प्राक का नाम भी शामिल है। बॉलीवुड फिल्मों में गाने वाले प्राक अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कई गानों में अपनी आवाज का जादू बिखरने वाले प्राक को आज तक किसी भी मंच पर भजन गाते नहीं सुना गया। गायक ने खुद खुलासा किया कि आखिर ऐसा क्यों है।

कॉन्सर्ट

राम मंदिर का गवाह बन भाग्यशाली महसूस कर रहे प्राक 

22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद मशहूर गायक प्राक आज, 26 जनवरी को अयोध्या में एक संगीत कार्यक्रम करने जा रहे हैं। इंडिया टुडे के साथ बातचीत में उन्होंने अयोध्या राम मंदिर पर खुशी व्यक्त की । उन्होंने कहा, "मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि इस पल का गवाह बना। जो निमंत्रण मिलने के बावजूद प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हो सके, उन्होंने अपनी इच्छा पूरी की, लेकिन हर किसी को यहां दर्शन करने चाहिए।"

भजन

शराब के कारण नहीं गाते मंच पर भजन

प्राक अपने सोशल मीडिया पेज पर कई भजन साझा करते हैं, लेकिन शायद ही कोई व्यक्ति हो, जिसने उन्हें कभी सार्वजनिक ताैर पर मंच पर भजन गाते सुना हो। इस पर उन्होंने कहा, "जब भी मुझे अपने जीवन में शांति की जरूरत होती है, मैं भजन गाता हूं। हालांकि, मैं कॉन्सर्ट में भजन नहीं गाता, क्योंकि वहां लोग शराब पीते हैं और मुझे यह सही नहीं लगता।" प्राक ने अन्य कलाकारों को भी ऐसा ना करने की सलाह दी।

रील्स

भजन पर रील बनाने वालों को प्राक ने दी सलाह

सोशल मीडिया के इस युग में हर कोई तरह-तरह के गानों और डायलॉग्स पर रील्स बनाकर अपने फॉलोअर्स के साथ साझा करता है। इन्हीं में भजन पर रील बनाने वाले भी शामिल हैं। ऐसा करने वालों को भी प्राक ने सलाह दी। वह बोले, "जो लोग मंदिरों में भजनों पर रील बनाते हैं, उन्हें भगवान की कृपा को भी समझना चाहिए। अफसोस की बात है कि वे इसे देखने और समझने में असफल रहे हैं।"

गाने

इन गानों के लिए मशहूर हैं बी प्राक

प्राक एक गायक होने के साथ ही संगीत निर्देशक, निर्माता हैं, जो बॉलीवुड और पंजाबी दोनों फिल्म इंडस्ट्री में अपने हुनर का जादू चलाते हैं। गायक को 'फिलहाल', 'क्या लोगे तुम', 'मन भरया', 'रांझा' और 'तेरी मिट्टी' जैसे गानों के लिए पहचाना जाता है। उन्होंने पिछले साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' में भी अपनी आवाज दी है। प्राक का हालिया गाना 'हीर आसमानी' है, जो उन्होंने ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' में गाया है।