
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को दोबारा हुआ कैंसर, लिखा- मेरे लिए दूसरा चरण है
क्या है खबर?
जाने-माने अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नि, फिल्म निर्देशक और लेखिका ताहिरा कश्यप एक बार फिर से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं।
करीब 7 साल बाद ताहिरा को एक बार फिर से स्तन कैंसर हो गया है। इसकी जानकारी खुद ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए दी है।
इससे पहले ताहिरा को साल 2018 में स्तन कैंसर का पता चला था। अब उन्होंने लंबा-चौड़ा नोट साझा कर बताया कि उन्हें दूसरी बार कैंसर हो गया है।
पोस्ट
2018 में हुआ था कैंसर
ताहिरा ने लिखा, '7 साल की परेशानी या नियमित जांच की शक्ति, यह आपका एक नजरिया है। मैं दूसरे वाले के साथ जाना चाहती हूं। मैं सभी को नियमित मैमोग्राम करवाने की सलाह देती हूं। मेरे लिए दूसरा चरण है। मुझे यह अभी भी है।'
ताहिरा को साल 2018 में अपने स्तन कैंसर के बारे में पता चला था। इसके बाद उन्होंने कीमो थेरेपी के जरिए अपना इलाज कराया था। लंबे इलाज के बाद ताहिरा स्वस्थ हो गई थीं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#TahiraKashyap’s breast cancer has relapsed.#News pic.twitter.com/BeBNn6iM1a
— Filmfare (@filmfare) April 7, 2025