आयुष्मान खुराना ने गाया भोजपुरी गाना 'लॉलीपॉप लागेलू', वीडियो हो रहा वायरल
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आयुष्मान को भोजपुरी का लोकप्रिय गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' गाते हुए देखा जा सकता है। दरअसल, हाल ही में आयुष्मान पटना के AIIMS पहुंचे थे, जहां उन्होंने 'लॉलीपॉप लागेलू' पर प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। वीडियो में आयुष्मान को ऊर्जा के साथ भोजपुरी गीत गाते और थिरकते हुए देखा जा सकता है।
यहां देखिए वीडियो
इन गानों को आवाज दे चुके हैं आयुष्मान
आयुष्मान ने अब तक कई लोकप्रिय गीतों को अपनी आवाज दी है। उन्होंने 'पानी दा रंग', 'साडी गली आजा', 'मिट्टी दी खुशबू', 'नज्म नज्म', और 'मेरे लिए तुम काफी हो' जैसे शानदार गाने गाए हैं। उनके इन गानों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। आयुष्मान की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह जल्द 'वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर' में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी होंगी। इसके निर्देशन की कमान अमर कौशिक के हाथों में है।