आयुष्मान खुराना अब साउथ में आजमाएंगे अपनी किस्मत, मिल चुके हैं कई फिल्मों के प्रस्ताव
अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। फिल्म को दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार मिला है और यह बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर चुकी है। इस सबके बीच अब आयुष्मान ने दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपनी किस्मत आजमाने की इच्छा जाहिर की है। आयुष्मान बताते हैं कि उन्हें कुछ फिल्मों की स्क्रिप्ट मिली है और वह एटली के साथ काम करना चाहते हैं।
आयुष्मान की सबसे ज्यादा फिल्मों के बने साउथ में रीमेक
आयुष्मान आज के समय के वो बॉलीवुड सितारे हैं, जिनकी सबसे ज्यादा फिल्मों के रीमेक साउथ में बनाए जा चुके हैं। ऐसे में आयुष्मान अच्छा महसूस करते हैं कि वह रीमेक फिल्में नहीं बना रहे हैं बल्कि उनकी ही फिल्मों के साउथ में रीमेक बन रहे हैं। अब अभिनेता ने न्यूज 18 के साथ इस बारे में खुलकर बात की और बताया कि उनकी आकांक्षा हमेशा ऐसी स्क्रिप्ट चुनने की रही है, जो एकदम अलग और नई हो।
आयुष्मान ने नहीं देखी अपनी रीमेक फिल्में
आयुष्मान का कहना है कि बॉलीवुड में काफी समय से साउथ की फिल्मों के रीमेक बनाए जा रहे हैं। ऐसे में वह जब भी वहां जाते हैं तो उनके लिए निश्चित सम्मान की भावना होती है क्योंकि वह कई नई कहानियों को लेकर आए हैं। इसके साथ ही अभिनेता ने यह भी साफ किया कि उन्हें उनकी फिल्मों के रीमेक में काम करने के लिए संपर्क नहीं किया गया है। साथ ही उन्होंने किसी फिल्म को देखा भी नहीं है।
अभिनेता की इन फिल्मों के बने हैं रीमेक
आयुष्मान ने 2012 में फिल्म 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। 2016 में इस फिल्म का तेलुगु में 'नरुदा डोनोरुडा' नाम से रीमेक बनाया गया। इसी तरह अभिनेता की फिल्म 'अंधाधुन' (2018) का तेलुगु में 'मेस्ट्रो' और मलयालम में 'भ्रमम' (2021), 'बधाई हो' (2018) का तमिल में 'वीतला विशेषम' (2022) और 'आर्टिकल 15' (2019) का तमिल में 'नेन्जुकु नीधि' (2022) नाम के साथ रीमेक बनाया गया है।
अभी नहीं आई कोई स्क्रिप्ट पसंद
इस दौरान आयुष्मान ने यह भी बताया कि उन्हें साउथ से कई फिल्मों की स्क्रिप्ट की पेशकश की गई है, लेकिन वह अभी किसी भी तरह की जल्दबाजी में निर्णय नहीं लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "फिल्मों को लेकर बातचीत हुई है, लेकिन मुझे किसी भी फिल्म की स्क्रिप्ट ने ज्यादा उत्साहित नहीं किया है।" आयुष्मान का कहना है कि अगर उन्हें कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी तो वह निश्चित रूप से उस फिल्म का हिस्सा बनना पसंद करेंगे।
एटली और फहाद फासिल के साथ करना चाहते हैं काम
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की सफलता के बाद से एटली सभी के पसंदीदा निर्देशक बन गए हैं और अब आयुष्मान भी उनके साथ काम करना चाहते हैं। साथ ही अभिनेता फहद फासिल के साथ भी किसी फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे एटली या फहद के साथ काम करना अच्छा लगेगा। मैं जानता हूं कि वे बहुत अलग हैं, लेकिन मेरी फिल्में भी ऐसी हैं। ड्रीम गर्ल और अंधाधुन दोनों ही एकदम अलग फिल्में हैं।"
न्यूजबाइट्स प्लस
आयुष्मान को काफी समय बाद 'ड्रीम गर्ल 2' से बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली है। पिछले साल आई अभिनेता की फिल्म 'एन एक्शन हीरो', 'डॉक्टर जी' और 'अनेक' को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। 2021 में आई फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' भी फ्लॉप रही थी।