Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'ड्रीम गर्ल 2' ने पार किया 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा 
फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' ने पार किया 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ayushmannk)

बॉक्स ऑफिस: 'ड्रीम गर्ल 2' ने पार किया 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा 

Sep 12, 2023
10:28 am

क्या है खबर?

आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' को टिकट खिड़की पर पहले ही दिन से दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार अनन्या पांडे के साथ बनी है। अब 'ड्रीम गर्ल 2' ने घटती दैनिक कमाई के बावजूद भारत में 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। इससे पहले फिल्म दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है।

बॉक्स ऑफिस 

लाखों में सिमटी 'ड्रीम गर्ल 2' की दैनिक कमाई 

रिलीज के तीसरे सप्ताह में 'ड्रीम गर्ल 2' की दैनिक कमाई अब लाखों में सिमट गई है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 18वें दिन 75 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100.16 करोड़ रुपये हो गया है। इसी के साथ फिल्म 100 करोड़ी बन गई है, वहीं दुनियाभर में फिल्म की कमाई 150 करोड़ रुपये की ओर है। 'ड्रीम गर्ल 2' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिल रही है।

सीक्वल

'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है 'ड्रीम गर्ल 2' 

'ड्रीम गर्ल 2' 2019 में आई 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है। महज 20 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। इसमें आयुष्मान की जोड़ी नुसरत भरूचा के साथ बनी थी। 'ड्रीम गर्ल' का निर्देशन भी राज शांडिल्य ने किया था। 'ड्रीम गर्ल' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर उपलब्ध है। ऐसी चर्चा है कि सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद 'ड्रीम गर्ल 2' भी ZEE5 पर रिलीज होगी।