'थामा' का ट्रेलर आया, खून-खराबे से भरपूर हॉरर लव स्टोरी लेकर आए आयुष्मान खुराना
क्या है खबर?
अभिनेता आयुष्मान खुराना पिछले काफी समय से फिल्म 'थामा' को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें पहली बार उनकी जोड़ी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। दिनेश विजान के हॉरर यूनिवर्स की इस फिल्म के पोस्टर और टीजर ने पहले ही दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी थी और अब इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। कैसा है फिल्म का ट्रेलर, आइए जानते हैं।
ट्रेलर
हॉरर, कॉमेडी और खूनी खेल
ट्रेलर देख लग रहा है कि इसमें जमकर खून-खराबा होने वाला है। अपने इस हॉरर यूनिवर्स में इस बार दिनेश विजान ने एक लव स्टोरी का तड़का लगाया है, जो आयुष्मान और रश्मिका के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों इश्क में पड़ जाते हैं और बस यहीं से आता है उनकी जिंदगी में जबरदस्त मोड़। एक ओर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कॉमेडी ध्यान खींच रही है तो दूसरी ओर आयुष्मान-रश्मिका का लुक। हॉरर-कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन का छौंक भी लगाया गया है।
रिलीज
कब रिलीज हाे रही 'थामा'?
परेश रावल भी फिल्म का हिस्सा हैं। उन्होंने इसमें आयुष्मान के पिता का किरदार निभाया है। रोमांस, कॉमेडी और हॉरर का ये अनूठा मिश्रण लोगों को खूब भा रहा है। आदित्य सरपोतदार ने इसका निर्देशन किया है, जिन्होंने पिछली बार हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' के निर्देशन की कमान संभाली थी और उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। दिवाली पर दर्शकों को 'थामा' का तोहफा मिलने वाला है। फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आने वाली है।
प्रतिक्रिया
लोगों ने ट्रेलर को बताया 'कांतारा' से बेहतर
ये पहली फिल्म होने वाली है, जिसमें वैम्पायर की कहानी को मजाकिया ढंग से दिखाया गया है। इसमें 'पंचायत' फेम 'प्रहलाद चा' यानी फैजल मलिक भी शामिल हैं, जो कि पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे, वहीं बाहुबली के कटप्पा भी 'थामा' का हिस्सा हैं। प्यार, खौफ और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शको से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ लाेगों ने तो इसे ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' से भी बेहतर बताया है।
लोगो
'थामा' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मैडॉक का सरप्राइज
दिनेश विजन के मैडॉक यूनिवर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के इवेंट में श्रद्धा कपूर भी पहुंचीं। दरअसल, श्रद्धा की लोकप्रिय 'स्त्री' फ्रेंचाइज मैडॉक के हॉरर यूनिवर्स का ही हिस्सा है। इसी अवसर पर अपने प्रशंसकों को सरप्राइज देते हुए निर्माता और श्रद्धा ने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का लोगो जारी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उधर आयुष्मान ने दावा किया कि मैडॉक का हॉरर यूनिवर्स उत्तर या दक्षिण नहीं, पूरे भारत में सबसे बड़ा यूनिवर्स है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#ShraddaKpaoor Just Revealed Maddock Horror Cinematic Universe: #MHCU Logo 🔥
— Ashwani kumar (@BorntobeAshwani) September 26, 2025
From #Stree than #Bhediya, than #Munjya and #Thamma.
This @MaddockFilms universe is one of the Biggest 💯#ThammaTrailer pic.twitter.com/x5InqiIW52