फ्लॉप फिल्मों के बाद बॉलीवुड से अपना बोरिया-बिस्तर समेटने वाले थे आयुष्मान खुराना
क्या है खबर?
आयुष्मान खुराना ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में बहुत संघर्ष किया। उन्होंने बॉलीवुड में खास मुकाम हासिल करने के लिए खूब पापड़ बेले हैं।
आज भले ही वह सबकी पसंद बने हुए हों, लेकिन एक समय था, जब असफलता और लोगों की आलोचनाओं से तंग आकर आयुष्मान ने बॉलीवुड को अलविदा कहने का मन बना दिया था।
एक्टिंग के अलावा वह क्या करने वाले थे? हाल ही में उन्होंने यह खुलासा किया।
आइए जानते हैं आयुष्मान ने क्या कहा।
योजना
आयुष्मान ने कर ली थी बर्थडे पार्टियों में गाना-बजाने की तैयारी
अरबाज खान के चैट शो में आयुष्मान ने कहा, "जब मेरी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं तो लोग चाहते थे कि मैं अपना बैग पैक करूं और वापसी अपने घर चंडीगढ़ लौट जाऊं। सबने कहा कि एक्टिंग इसके बस की बात नहीं है।"
उन्होंने कहा, "जब मेरी पहली हिट फिल्म 'विक्की डोनर' के बाद तीन फ्लॉप फिल्में आईं तो मैं भी एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर चुका था। मैंने बर्थडे पार्टियों में गाने-बजाने और नाचने का मन बना लिया था।"
खुलासा
खाली समय में आयुष्मान ने लिखी किताब
आयुष्मान ने अपनी एक ऑटोबायॉग्रफी 'क्रैकिंग द कोड: माय जर्नी इन बॉलीवुड' भी लिखी है। हालांकि, इस किताब को बहुत जल्दी लिखे जाने की कई लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं।
आयुष्मान ने कहा, "जब मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं, तब मेरे पास काफी वक्त था, इसलिए मैंने एक किताब लिखने का फैसला किया, क्योंकि मुझे कुछ ना कुछ करना था। अब मेरे पास इतना काम है कि मैं किताब लिखने के बारे में सोच भी नहीं सकता।"
कमबैक
फ्लॉप फिल्मों के बाद आयुष्मान ने की धमाकेदार वापसी
'विकी डोनर' जैसी बेहतरीन फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद आयुष्मान खुराना की तीने फिल्में 'नौटंकी साला', 'बेवकूफियां' और 'हवाईजादा' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थीं।
हालांकि, इसके बाद आयुष्मान ने 2015 में 'दम लगा के हईशा' से जोरदार वापसी की। इस फिल्म के बाद उन्होंने 'बरेली की बर्फी', 'शुभ मंगल सावधान', 'अंधाधुन', 'बधाई हो', 'आर्टिकल 15', 'ड्रीम गर्ल', 'बाला' और 'गुलाबो सिताबो' जैसी सुपरहिट फिल्में देकर अपने आलोचकों की बोलती बंद कर दी।
फिल्में
ये हैं आयुष्मान की आने वाली फिल्मेें
आयुष्मान फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' को लेकर भी चर्चा में हैं। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वह वाणी कपूर के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे।
वह रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह के साथ फिल्म 'डॉक्टर जी' में काम कर रहे हैं।
आयुष्मान फिल्म 'अनेक' को लेकर भी चर्चा में हैं। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं, जो अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी है। यह फिल्म इस साल 17 सितंबर को दर्शकों के बीच आएगी।