फिल्म 'अनेक' में आयुष्मान खुराना के साथ नहीं होगी कोई हीरोइन
क्या है खबर?
फिल्म 'अनेक' आयुष्मान खुराना की चर्चित फिल्मों में से एक है।
पिछले काफी समय से दर्शक यह जानने को बेताब थे कि इस फिल्म में आयुष्मान की जोड़ी किसके साथ बनेगी पर अब जो खबर आ रही है, उससे बेशक आयुष्मान के फैंस का दिल टूट जाएगा।
दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में कोई हीरोइन नहीं होगी। इसकी कहानी कुछ इस तरह से बुनी गई है, जिसमें हीरोइन का कोई रोल नहींं है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
रिपोर्ट
आयुष्मान के मजबूत कंधों पर टिकी है फिल्म की कहानी
निर्देशक अनुभव सिन्हा के साथ आयुष्मान की यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले एक्टर और डायरेक्टर की यह जोड़ी 'आर्टिकल 15' जैसी दमदार फिल्म दे चुकी है।
बॉलीवुड लाइफ को जानकारी मिली है कि एक्शन थ्रिलर 'अनेक' में हीरोइन की जरूरत नहीं है। कहानी को कुछ इस तरह पिरोया गया है, जिसे देख दर्शकों को हीरोइन की कमी नहीं खलेगी।
आयुष्मान अपने अभिनय से दर्शकों को बांधे रखेंगे। इस फिल्म का दारोमदार उन्हीं के कंधों पर है।
जानकारी
इस साल 17 सितंबर को रिलीज होगी 'अनेक'
इस फिल्म में आयुष्मान का सुपर कूल लुक सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा था। अनुभव सिन्हा, बनारस मीडिया वर्क्स और टी-सीरीज के तहत इस फिल्म का निर्माण भी कर रहे हैं।
यह उनकी अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी। कहा जा रहा है कि यह फिल्म भी उनकी पिछली फिल्मों 'मुल्क', 'थप्पड' और 'आर्टिकल 15' की परम्परा को आगे बढ़ाएगी।
'अनेक' 17 सितंबर, 2021 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी।
पोस्ट
फिल्म की शूटिंग के आखिरी दिन भावुक हो गए थे आयुष्मान
आयुष्मान ने इस साल 20 मार्च को 'अनेक' की शूटिंग पूरी की थी। शूटिंग के आखिरी दिन उन्होंने यह तस्वीर शेयर कर लिखा था, 'ये बहुत ही खास फिल्म 'अनेक' का रैप है। यह एक अछूता विषय है। एक बहुत ही महत्वपूर्ण नए युग का सिनेमा है।'
उन्होंने लिखा, 'शूटिंग के आखिरी दिन मैं भावुक इसलिए हो जाता हूं क्योंकि ये किरदार मुझे फिर कभी नहीं मिलने वाला। मैं जोशुआ के किरदार को भी बहुत मिस करूंगा।'
वर्कफ्रंट
इन दो फिल्मों में भी दिखने वाले हैं आयुष्मान
आयुष्मान फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' को लेकर भी चर्चा में हैं। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वह वाणी कपूर के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे। यह पहला मौका है, जब वाणी और आयुष्मान साथ काम कर रहे हैं।
दूसरी तरफ आयुष्मान फिल्म 'डॉक्टर जी' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के साथ बनी है। फिल्म में आयुष्मान डॉक्टर के किरदार में नजर आएंगे,वहीं,रकुल मेडिकल स्टूडेंट की भूमिका में दिखेंगी।