आयुष्मान खुराना ने किया करीना कपूर की फिल्म से किनारा, वजह भी जान लीजिए
अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी हटके फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वह अपनी पहली फिल्म से ही अलग-अलग प्रयोग करते आ रहे हैं। उनकी फिल्में दर्शकों को खूब भाती हैं। फिलहाल आयुष्मान के हाथ में कई फिल्में हैं। पिछले दिनों यह चर्चा जोरों पर थी कि जल्द ही पर्दे पर उनकी जाेड़ी करीना कपूर के साथ बनने वाली है और इसके लेकर प्रशंसकों का उत्साह चरम पर था। हालांकि, अब खबर है कि आयुष्मान ने यह फिल्म छोड़ दी है।
आयुष्मान ने क्यों पीछे खींचे कदम?
फिल्मों में नई-नई जोड़ियों को देखने के लिए दर्शक उत्साहित रहते हैं। ऐसा ही कुछ उत्साह करीना और आयुष्मान की जोड़ी को लेकर था, लेकिन आयुष्मान फिल्म से बाहर हो गए हैं। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष्मान को इस साल 2 बड़ी फिल्मों की शूटिंग करनी है और इस वजह से वह करीना अभिनीत फिल्म के लिए वक्त नहीं निकाल पाए। हालांकि, उन्होंने अपने शूटिंग शेड्यूल पर काफी काम किया, लेकिन बात बन नहीं पाई।
आयुष्मान का म्यूजिक टूर भी आया आड़े
इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने बतौर लीड हीरोइन करीना का नाम तय किया है। फिल्म का नाम दायरा बताया जा रहा है, जिसकी शूटिंग मेघना इस साल के अंत में शुरू करने वाली हैं और उधर नवंबर में आयुष्मान काे म्यूजिक टूर के लिए भी रवाना होना है और इसकी घोषणा वह पहले ही कर चुके थे। अपने इस टूर के दौरान वह अमेरिका के कई शहरों में परफाॅर्म करने वाले हैं।
मेघना ने शुरू कर दी नए अभिनेता की तलाश
बता दें कि 'बॉर्डर 2' के अलावा आयुष्मान ने 2 और फिल्मों के लिए रजामंदी दी है। एक है करण जौहर और गुनीत माेंगा की फिल्म और दूसरी है मैडॉक्स प्रोडक्शंस के साथ। फिलहाल उनके इस सभी प्रोजेक्ट्स के लिए तारीखों पर बातचीत चल रही है, लेकिन मेघना की फिल्म अभिनेता की सूची में नहीं है। लिहाजा फिल्म की प्रोडक्शन टीम को जानकारी दे दी गई है और अब मेघना, आयुष्मान की जगह दूसरे अभिनेता की तलाश कर रही हैं।
पर्दे पर आएगी हैदराबाद रेप केस की सच्ची तस्वीर
फिल्म के बारे में बात करें तो इसमें हैदराबाद में 2019 में हुए एक रेप केस की कहानी दिखाई जाएगी, जहां 1 डॉक्टर के साथ 4 बलात्कारियों ने रेप को अंजाम दिया था। यही नहीं आरोपियों ने रेप के बाद महिला का गला घोंटकर हत्या की और फिर उसके शरीर को जला दिया था। ये वारदात 27 नवंबर को हुई थी। घटना के 2 दिन बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जो एनकाउंटर में मारे गए थे।