Page Loader
आयुष शर्मा की 'रुस्लान' का टीजर जारी, एक्शन अवतार में नजर आए अभिनेता 
आयुष शर्मा की'रुस्लान' का टीजर जारी (तस्वीर: इंस्टा/@aaysharma)

आयुष शर्मा की 'रुस्लान' का टीजर जारी, एक्शन अवतार में नजर आए अभिनेता 

Apr 21, 2023
08:16 pm

क्या है खबर?

अभिनेता आयुष शर्मा पिछले कुछ समय से अपनी आने वाली फिल्म 'रुस्लान' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। आयुष के चाहने वाले बेसब्री से उनकी इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अब निर्माताओं ने शुक्रवार को फिल्म 'रुस्लान' का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसमें आयुष जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं। कात्यायन शिवपुरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले आयुष ने फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया था।

आयुष

जगपति बाबू भी आएंगे नजर 

आयुष ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'रुस्लान' का टीजर रिलीज किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अधीर हूं और प्रोटोकॉल तो बिलकुल फॉलो नहीं करता हूं। तभी तो रुस्लान के नाम से जाना जाता हूं। आ रहा हूं हाथ में गन और गिटार लेकर क्योंकि इस बार गिटार भी बजेगा और गन भी।' 'रुस्लान' में दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता जगपति बाबू और विद्या मालवदे भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो