
आयुष शर्मा ने किया अपनी अगली फिल्म 'रुस्लान' का ऐलान, मोशन पोस्टर जारी
क्या है खबर?
आयुष शर्मा पिछले कुछ समय से फिल्म 'AS04' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे थे।
काफी समय से प्रशंसकों को इस फिल्म के नाम का इंतजार था और अब आखिरकार आयुष ने सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया है कि उनकी फिल्म का नाम 'रुस्लान' होगा।
इसके साथ निर्माताओं ने फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज कर दिया है।
आयुष ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'नाम और पहचान दोनों रुस्लान। आ रहा हूं शोर मचाने।'
फिल्म
जगपति बाबू भी आएंगे नजर
फिल्म 'रुस्लान' के इस मोशन पोस्टर में आयुष एकदम एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं।
'रुस्लान' में आयुष के अलावा दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता जगपति बाबू भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
कात्यायन शिवपुरी के निर्देशन की इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल मुंबई में चल रही है।
'रुस्लान' इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
AAYUSH SHARMA FILM TITLED ‘RUSLAAN’… MOTION POSTER OUT NOW… #AayushSharma’s action-packed entertainer [#AS04] is titled #Ruslaan… Also features #SushriiMishraa, #JagapathiBabu and #VidyaMalavade… Directed by Katyayan Shivpuri… #MotionPoster:
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 19, 2023
Currently in post-production,… pic.twitter.com/jdWVTb9euj