बॉक्स ऑफिस: आयुष शर्मा की 'रुसलान' की कमाई में मामूली बढ़त, जानिए पांचवें दिन का कारोबार
आयुष शर्मा की फिल्म 'रुसलान' को 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। एक्शन से भरपूर इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत से दर्शकों के लिए तरस रही है। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 5 दिन बीत चुके हैं और अभी तक 4 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई। अब 'रुसलान' की कमाई के पांचवें दिन का आंकड़े सामने आए हैं, जिसमें मामूली बढ़त देखने को मिली है।
'रुसलान' ने पांचवें दिन कमाए इतने लाख रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'रुसलान' ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को 51 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3.21 करोड़ रुपये हो गया है। 'रुसलान' ने 55 लाख रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। दूसरे दिन इस फिल्म ने 75 लाख रुपये और तीसरे दिन 85 लाख रुपये कमाए। चौथे दिन यह फिल्म 40 लाख रुपये कमाने में सफल रही।
इन सितारों से सजी है 'रुसलान'
'रुसलान' का निर्देशन करण ललित बुटानी ने किया है। राधामोहन इस फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म में आयुष की जोड़ी पहली बार सुश्री मिश्रा के साथ बनी है। जगपति बाबू, नवाब शाह और विद्या मालवदे भी इस फिल्म का अहम हिस्सा है। 'रुसलान' आयुष के करियर की तीसरी फिल्म है। इससे पहले वह 'लवयात्री' और 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हालांकि, ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थीं।