LOADING...
आयुष शर्मा ने जारी किया फिल्म 'रुस्लान' का मोशन पोस्टर, रिलीज तारीख से भी उठाया पर्दा
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'रुस्लान' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aaysharma)

आयुष शर्मा ने जारी किया फिल्म 'रुस्लान' का मोशन पोस्टर, रिलीज तारीख से भी उठाया पर्दा

Oct 26, 2023
11:39 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा गुरुवार (26 अक्टूबर) को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपने प्रशंसकों को एक बड़ा तोहफा दिया है, जो उनकी आगामी फिल्म 'रुस्लान' से जुड़ा है। दरअसल, आयुष ने अपनी आने वाली फिल्म 'रुस्लान' का मोशन पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें वह हाथों में बंदूक ताने काफी दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं। इसके साथ आयुष ने 'रुस्लान' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।

रुस्लान

12 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी फिल्म 

'रुस्लान' अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। आयुष ने इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'उलटी गिनती शुरू होती है। इस जन्मदिन पर सेलिब्रेशन होगा गिटार की धुन और गन की गूंज से। अब शोर मचने वाला है 12 जनवरी 2024 से। आज मेरा जन्मदिन है, जितना प्यार आप सब ने मुझे दिया है दुआ करता हूं उससे ज्यादा प्यार 'रुस्लान' को मिले।' फिल्म में जगपति बाबू और विद्या मालवदे भी हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए मोशन पोस्टर