'रुसलान' को मिली प्रतिक्रिया से आहत हैं आयुष शर्मा, बताया क्या सोचकर की थी फिल्म
सलमान खान के बहनोई और अभिनेता आयुष शर्मा काफी समय से अपनी फिल्म 'रुसलान' को लेकर चर्चा में बने हुए थे। फिल्म के जबरदस्त प्रचार और प्रसार के बाद अब जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हालांकि, इसे दर्शकों के अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है। ऐसे में हाल ही में आयुष ने 'रुसलान' को दर्शकों से मिले ठंडी प्रतिक्रिया पर बात की। इसके साथ ही उन्होंने 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर भी एक खुलासा किया।
आयुष को कैसे मिली 'रुसलान'?
जूम को दिए एक इंटरव्यू में आयुष ने खुलासा किया कि उन्हें 'रुसलान' का प्रस्ताव तब मिला था, जब वह 'अंतिम' की शूटिंग कर रहे थे। वह बोले, "फिल्म निर्माता राधा मोहन सर 'अंतिम' की शूटिंग के दौरान 'रुसलान' की कहानी के विचार के साथ मेरे पास आए थे। मुझे कहानी पसंद आई और लगा कि फिल्म का क्लाइमैक्स बिल्कुल अप्रत्याशित था। इसमें एक नयापन था, क्योंकि पाकिस्तान को छोड़ चीन को दुश्मन दिखाया गया था।"
'रुसलान' को मिली प्रतिक्रिया से निराश हैं आयुष
'रुसलान' उम्मीद के मुताबिक कारोबार नहीं कर पाई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आयुष ने कहा कि उन्हें बहुत निराशा हुई कि फिल्म को दर्शकों का प्यार नहीं मिला। वह बोले, "इसमें कोई दो राय नहीं है कि यह बहुत दुखदायी है, लेकिन मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए आभारी महसूस कर रहा हूं। मैं एक फिल्म में अपना खून-पसीना बहाने में विश्वास रखता हूं। बाकी को मैं भगवान और दर्शकों पर छोड़ देता हूं।"
उम्मीद है कि दर्शक मेरी मेहनत को देखेंगे- आयुष
आयुष ने आगे कहा, "मुझे उम्मीद है कि दर्शक फिल्म के पीछे की कड़ी मेहनत को देखेंगे और फिल्म का समर्थन करेंगे, लेकिन यदि नहीं तो मैं इसे भगवान की मर्जी समझूंगा। मैं यह समझूंगा कि भगवान चाहते हैं कि मुझे एक और दौर में लड़ना होगा। मुझे खुशी है कि लोग मुझे पूरी फिल्म अपने कंधों पर उठाते हुए देख रहे हैं। उनका प्यार मिले या आलोचना, मुझे इससे आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।"
'लवयात्री' के बाद 'क्वाथा' करने वाले थे अभिनेता
इंटरव्यू में आयुष से पूछा गया कि क्या इन फिल्मों के बीच उनकी कोई ऐसी भी फिल्म थी, जो डिब्बा बंद हुई। इस पर अभिनेता ने खुलासा किया, "'लवयात्रि' के बाद मैं निर्देशक करण बुटानी के साथ 'क्वाथा' नामक फिल्म कर रहा था। हांलाकि, निर्माताओं के साथ समस्या के कारण फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई और फिल्म कभी नहीं बनी।" उन्होंने बताया कि जब वह 'क्वाथा' की योजना बना रहे थे, तब 'अंतिम' की चर्चा भी चल रही थी।
क्यों छोड़ी थी 'किसी का भाई किसी की जान'?
आयुष ने यह भी बताया कि वह 'किसी का भाई किसी की जान' से पीछे क्यों हटे? क्या इसकी वजह सलमान और उनके बीच हुआ कोई मनमुटाव था? अभिनेता बोले, "'अंतिम' पर काम करते समय इस फिल्म की भी योजना बनाई गई थी, जिस पर पूरे परिवार ने निर्णय लिया कि मैं इसका हिस्सा नहीं बनूंगा। ऐसी अटकलें हैं कि सलमान भाई और मेरे बीच मतभेद हैं, लेकिन क्या आपके गुरु नहीं चाहेंगे कि आप खुद अपनी यात्रा तय करें?"
कितना की 'रुसलान' की कमाई?
आयुष और सुश्री मिश्रा की फिल्म 'रुसलान' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में दूसरे दिन बढ़ोतरी देखी गई। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 55 लाख रुपये और दूसरे दिन 85 लाख रुपये कमाए। फिल्म का कुल कारोबार 1.40 करोड़ रुपये हो गया है।