
आयुष शर्मा का ट्रोलिंग पर छलका दर्द, बोले- मीडिया ने हमेशा मुझे गिराया है
क्या है खबर?
अभिनेता और सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'रुसलान' को लेकर सुर्खियों में हैं। वह अपनी इस फिल्म के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। आयुष को उम्मीद है कि यह फिल्म बॉलीवुड में उनके प्रति लोगों का नजरिया बदलेगी और वह अपनी एक खास पहचान बनाने में कामयाब होंगे।
एक हालिया इंटरव्यू मे आयुष ने अपने करियर से लेकर ट्रोलिंग तक कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की।
आइए जानते हैं क्या कुछ बोले आयुष।
दिल की बात
मीडिया ने हमेशा मेरे साथ सलमान का नाम जोड़ा- आयुष
फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में आयुष ने ट्रोलिंग पर कहा, "जब भी मैंने अपना खुद का नाम बनाने की कोशिश की, मीडिया ने सलमान या खान परिवार के साथ मेरा नाम जोड़ा। मुझे हमेशा नीचे धकेला है। मेरे काम को देखकर भी यही पूछा जाता है कि सलमान की प्रतिक्रिया कैसी रही। कोई यह क्यों नहीं पूछता कि मेरे पिता का रिएक्शन कैसा रहा। सच तो यह है कि कोई भी परिवार आपका करियर नहीं बदल सकता।"
ट्रोलिंग
फिल्में फ्लॉप होने के बाद ट्रोलिंग का शिकार हुए थे आयुष
सलमान ने आयुष को फिल्म 'लवयात्री' से बॉलीवुड में लाॅन्च किया था, जो फ्लॉप हो गई थी। इसके बाद आई उनकी फिल्म 'अंतिम' ने भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं किया, जिसके बाद आयुष को काफी ट्रोल किया गया।
एक ट्रोल ने तो यहां तक कह दिया कि सलमान को आयुष की जगह एक कुत्ते को लॉन्च करना चाहिए था। हाल ही में आयुष ने इस टिप्पणी के कारण उन पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी बात की।
विचार
आयुष को आया अपने बच्चों का ख्याल
एक इंटरव्यू में आयुष ने कहा, "उस दिन ने मुझे बनाया, जो मैं आज हूं। जब मेरी तुलना कुत्ते से की गई तो मेरे मन में एक विचार आया कि मेरे बच्चे बडे़ होंगे और इंटरनेट पर जाकर अपने पिता के बारे में पढ़ेंगे तो उन्हें कैसा लगेगा।"
वह बोले, "उन्हें मेरे बारे में अच्छी चीजें पढ़नी चाहिए। उन्हें मुझ पर गर्व होना चाहिए। एक बड़े पोर्टल ने मेरे बारे में लिखा था कि आयुष शर्मा एक कुत्ता है।"
फिल्म
26 अप्रैल को रिलीज हो रही आयुष की 'रुसलान'
आयुष ने अपनी फिल्म 'रुसलान' के बारे में कहा, "मुझे उम्मीद है कि मैंने अच्छा काम किया है और एक अभिनेता के रूप में मुझमें काफी सुधार आया है। मैं दर्शकों की स्वीकृति का इंतजार कर रहा हूं।"
'रुसलान' 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में आयुष अभिनेत्री सुश्री मिश्रा के साथ नजर आने वाले हैं।
'रुसलान' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। करण बुटानी इसके निर्देशक हैं। फिल्म में अलग ही तरह का एक्शन देखने को मिलेगा।