रोमांटिक गाना नहीं, डांस नंबर था 'केसरिया'; अयान ने शेयर किया पुराना वर्जन
अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। तारीफ हो या आलोचना, यह फिल्म रिलीज के बाद काफी चर्चा में रही। फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने मुख्य किरदार निभाया है। दोनों सितारों और अयान की फिल्म के लिए काफी आलोचना भी की गई। फिल्म का गाना 'केसरिया' रिलीज से पहले ही चर्चा में था। अब अयान ने बताया कि पहले फिल्म में 'केसरिया' रोमांटिक गाना न होकर एक डांस नंबर था।
पहले किसी और तरीके से शूट हुआ था 'केसरिया'
'केसरिया' एक तरह से फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की पहचान है। यह गाना सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है। यह एक रोमांटिक गाना है जिसे रणबीर और आलिया पर फिल्माया गया है। इस गाने की शूटिंग वाराणसी में हुई थी। इससे पहले इस गाने का एक दूसरा वर्जन शूट किया गया था। अब अयान ने अपने इंस्टाग्राम पर पुराने वर्जन को शेयर किया है जिसमें आलिया और रणबीर थिरकते नजर आ रहे हैं।
अयान ने इंस्टाग्राम पर दिखाई पहले वर्जन की झलक
अयान ने कैप्शन में लिखा, 'केसरिया को आज हम जिस रूप में जानते और प्यार करते हैं, उससे पहले वह कुछ ऐसा था। इसमें डांस था और अब आप देख सकते हैं हमने इसकी शूटिंग भी कर ली थी। इसके बाद मुझे एहसास हुआ हमें एक रोमांटिक गाने की जरूरत है। इसके बाद मैंने सबको इसे दोबारा शूट करने के लिए मनाया और उनसे विनती की। हमने सोचा था कि इस वर्जन को हम किसी को नहीं दिखाएंगे।'
पहले ऐसे बना था 'केसरिया'
9 सितंबर को रिलीज हुई थी 'ब्रह्मास्त्र'
'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय भी नजर आए हैं। यह फिल्म मायावी अस्त्रों की कहानी पर आधारित है। फिल्म तीन भागों में आएगी जिसे अयान ने 'अस्त्रावर्स' नाम दिया है। फिल्म के अगले भाग की भी घोषणा हो चुकी है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के मुख्य भूमिका निभाने की चर्चा है।
चौथे हफ्ते में पहुंची 'ब्रह्मास्त्र'
फिल्म अपने चौथे हफ्ते में भी सिनेमाघरों में बनी हुई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक करीब 260 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। वहीं दुनियाभर की बात करें तो फिल्म ने 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में अयान ने खुलासा किया था कि फिल्म के लिए रणबीर ने कोई फीस नहीं ली थी।