LOADING...
निर्देशक अयान मुखर्जी ने छोड़ी 'धूम 4', इस फिल्म की तैयारी में जुटे
'धूम 4' छोड़ 'ब्रह्मास्त्र 2' की तैयारी में जुटे अयान मुखर्जी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ayan_mukerji)

निर्देशक अयान मुखर्जी ने छोड़ी 'धूम 4', इस फिल्म की तैयारी में जुटे

लेखन Manoj Panchal
Oct 20, 2025
11:21 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड निर्देशक अयान मुखर्जी ने 'वॉर 2' की असफलता के बाद बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धूम 4' के निर्देशन से अपने हाथ खींच लिए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, मुखर्जी ने निर्माता आदित्य चोपड़ा के साथ हुई एक निजी बैठक में फिल्म को लेकर अपनी शंकाएं व्यक्त कीं। उनका मानना ​​है कि 'वॉर 2' और 'धूम 4' जैसी एक्शन फिल्में उनके लिए नहीं हैं और वे रोमांस और ड्रामा वाली फिल्मों पर ज्यादा काम करना चाहते हैं।

रिपोर्ट 

सूत्र ने कही ये बात

एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, "अयान बस श्रीधर राघवन द्वारा कागज पर लिखी बातों पर अमल कर रहे थे और पटकथा और स्क्रीनप्ले पर उनका ज्यादा दखल नहीं था। वह केवल अमल के एक और सफर पर नहीं जाना चाहते, क्योंकि वह एक जुनूनी फिल्म निर्माता हैं, जो केवल लिखित सामग्री पर काम करना पसंद करते हैं और जो लिखा गया है, उससे ज्यादा पर्दे पर उतारना चाहते हैं।"

आगामी फिल्म 

'ब्रह्मास्त्र 2' की तैयारियों में लगे अयान

सूत्र ने बताया कि 'धूम 4' से पीछे हटने का फैसला चोपड़ा और रणबीर कपूर के साथ हुई बातचीत के बाद लिया गया। उन्होंने कहा, "चोपड़ा और कपूर दोनों ने अयान के दृष्टिकोण को समझा और सही समय पर अलग हो गए। अयान अब 'ब्रह्मास्त्र 2' पर काम कर रहे हैं और 2026 में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। लेखन का काम पूरा हो चुका है।" इस बीच, चोपड़ा 'धूम 4' के लिए अन्य निर्देशकों पर विचार कर रहे हैं।