अयान मुखर्जी ने किया 'ब्रह्मास्त्र' के दूसरे और तीसरे भाग का ऐलान, रिलीज डेट भी जारी
रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की सफलता के बाद से ही दर्शकों को इसके दूसरे भाग का इंतजार था, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है। निर्देशक अयान मुखर्जी ने फिल्म के दूसरे और तीसरे भाग का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए पोस्ट के बाद प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं है। पोस्ट के मुताबिक, दोनों भागों की शूटिंग एक साथ होगी। आइए जानते हैं कि इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
अयान ने किया ये पोस्ट
अयान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'ब्रह्मास्त्र: अस्त्रावर्स पर बात करने का समय आ गया है। पार्ट 1 पर मिले लोगों के प्यार के बाद मैं पार्ट 2 और 3 को बनाने पर फोकस कर रहा हूं, जो कि मैं जानता हूं कि पहले भाग से ज्यादा बड़े और महात्वाकांक्षी होंगे।' उन्होंने आगे लिखा, 'दोनों भागों की शूटिंग साथ होगी, लेकिन उन्हें अलग-अलग समय पर रिलीज किया जाएगा। 'ब्रह्मास्त्र 2' 2026 में तो 'ब्रह्मास्त्र 3' 2027 में रिलीज होगा।'
फिल्म के डायलॉग्स पर खास ध्यान देंगे अयान
अयान ने हाल ही में एक इवेंट में 'ब्रह्मास्त्र' के डायलॉग्स को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था, "डायलॉग्स को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। हालांकि, हमारी इस फिल्म ने OTT पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था। शायद ये 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।" उन्होंने कहा, "फिर भी सारी आलोचनाओं को मैं ध्यान से सुनता हूं और उन पर काम भी करूंगा।" बता दें कि 'ब्रह्मास्त्र' के डायलॉग्स की काफी आलोचना हुई थी।
शिवा की कहानी है 'ब्रह्मास्त्र'
इस फिल्म की कहानी शिवा (रणबीर कपूर) नाम के लड़के की है, जिसे सपने में कुछ बेहद अजीब चीजें दिखती हैं और वो इनसे हैरान है। शिवा एक डीजे है और दशहरे पर हुए एक कॉन्सर्ट में उसे एक लड़की दिखती है, जिसे देख वह बस दीवाना हो जाता है। फिल्म में ईशा बनी आलिया भट्ट्र ने शिवा की प्रेमिका का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए रणबीर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार भी मिला था।
फिल्म ने बनाए रिकॉर्ड
'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज से पहले इसे लेकर ऐसा नकारात्मक माहौल था कि सबको लगा- 'ये फिल्म तो गई', लेकिन अयान की अस्त्रवर्स देखने के लिए हर नए दिन के आंकड़े चौंकाने लगे। हिंदी फिल्मों के पहले वीकेंड के कलेक्शन से एक दिन में बंपर कलेक्शन तक 'ब्रह्मास्त्र' टॉप 10 भारतीय फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। साउथ के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने दमदार कमाई की। 'ब्रह्मास्त्र' ने दुनियाभर में 431 करोड़ रुपये कमाए थे।
'ब्रह्मास्त्र' को पर्दे पर लाने में लगे थे 10 साल
अयान के मुताबिक, 'ब्रह्मास्त्र' बनाने से पहले उन्होंने नई तरह की फिल्ममेकिंग सीखी। इस पर काफी रीसर्च किया। फिल्म को ख्याल से पर्दे तक लाने में उन्हें 10 साल का समय लगा था। अयान ने 2011 में यह फिल्म बनाने की सोची थी।