अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का सीक्वल कब आएगा? निर्देशक ने किया खुलासा
क्या है खबर?
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 9 सितंबर, 2022 में रिलीज हुई 'ब्रह्मास्त्र पहला भाग- शिवा' को सिनेमाघरों में काफी प्यार मिला था।
अब दर्शक इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं।
इस बीच निर्देशक अयान मुखर्जी ने 'ब्रह्मास्त्र' के सीक्वल को लेकर अहम जानकारी दी है।
अयान ने बताया कि वह 'ब्रह्मास्त्र 2' और 'ब्रह्मास्त्र 3' की शूटिंग एक साथ करेंगे और इसमें उन्हें समय लगेगा। 'ब्रह्मास्त्र 2' को रिलीज होने में लगभग 3 साल लग सकते हैं।
रणबीर
अयान ने कही ये बात
न्यूज18 संग बातचीत के दौरान अयान ने कहा, "ब्रह्मास्त्र की दूसरी किस्त देव की कहानी के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो भाग एक में शिव के पिता बने थे। हम 'ब्रह्मास्त्र 2' और 3 साथ मिलकर बनाएंगे। हमें इसे लिखने में थोड़ा समय लगने वाला है। मुझे लगता है कि अब से लगभग 3 साल बाद हम 'ब्रह्मास्त्र 2' को बड़े पर्दे पर देखेंगे।"
गौरतलब है कि फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने दुनियाभर में लगभग 419 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।