LOADING...
अभिनेत्री अवनीत कौर के इस बैग पर टिकीं निगाहें, लाखों में है इसकी कीमत
लाखों में है अवनीत कौर के इस बैग की कीमत (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@avneetkaur_13)

अभिनेत्री अवनीत कौर के इस बैग पर टिकीं निगाहें, लाखों में है इसकी कीमत

Jul 02, 2024
02:29 pm

क्या है खबर?

अवनीत कौर इन दिनों फिल्म 'लव की अरेंज मैरिज' को लेकर चर्चा में हैं, जो 14 जून को ZEE5 पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अवनीत की जोड़ी सनी सिंह के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जा रहा है। इस बीच अवनीत आगामी परियोजनाओं के चलते लंदन के लिए रवाना हो चुकी हैं। अवनीत ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है, जिसे देख सबकी निगाहें उनके स्टाइलिश पर टिकी रह गईं।

कीमत

जानिए अवनीत के बैग की कीमत

अब हर कोई अवनीत के इस बैग की कीमत जानना चाहता है। फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री की इस बैग की कीमत 4.30 लाख रुपये है। बता दें कि अब अवनीत फिल्म 'लव इन वियतनाम' में शांतनु माहेश्वरी के साथ नजर आएंगी। वियतनाम की अभिनेत्री खा नगन भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। यह फिल्म भारत और वियतनाम के सहयोग से बनी है। 'लव इन वियतनाम' का निर्देशन राहत शाह काजमी ने किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर