Page Loader
चौथे दिन 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की कमाई में गिरावट, जानिए फिल्म का कलेक्शन
'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का भारत में कलेक्शन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@avatar)

चौथे दिन 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की कमाई में गिरावट, जानिए फिल्म का कलेक्शन

Dec 20, 2022
11:23 am

क्या है खबर?

हॉलीवुड फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने अपने पहले वीकेंड में शानदार प्रदर्शन किया है। रिपोर्ट की मानें तो रिलीज के चौथे दिन (सोमवार) फिल्म की कमाई में गिरावट आई है। कोईमोई के अनुसार, अपने पहले सोमवार को फिल्म ने भारत में 16-18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। रविवार को फिल्म ने 46 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। चौथे दिन फिल्म की कमाई में करीब 60 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

चार दिनों में फिल्म ने भारत में कितने कमाए?

'अवतार 2' ने पहले वीकेंड में भारत में 129 करोड़ रुपये बटोरे थे। इस प्रकार देखा जाए तो चार दिनों में फिल्म की कमाई का आंकड़ा 145-147 करोड़ तक पहुंच गया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म एक हफ्ते में भारत में 200 करोड़ रुपये कमा लेगी। जेम्स कैमरून की यह फिल्म 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई थी। बता दें कि फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में दुनियाभर में 3,600 करोड़ रुपये की छप्पर फाड़ कमाई की है।