'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने पहले वीकेंड में सिनेमाघरों में कितने कमाए?
क्या है खबर?
जेम्स कैमरून की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अवतार' का सीक्वल 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई है।
अब फिल्म की कमाई के पहले वीकेंड का आंकड़ा सामने आ गया है।
फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में ही भारत में 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री मार ली है। इसने पहले वीकेंड में 160 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है।
दुनियाभर के सिनेमाघरों में भी फिल्म धूम मचा रही है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने दुनियाभर में बटोरे लगभग 3,600 करोड़ रुपये
मेकर्स ने बताया है कि 'अवतार 2' ने पहले वीकेंड में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 3,600 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
फिल्म ने दो दिनों में दुनियाभर में 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटा लिए थे। शुरुआती रुझान को देखते हुए लग रहा है कि फिल्म कमाई के कई कीर्तिमान तोड़ सकती है।
बता दें कि इसका पहला भाग 2009 में रिलीज हुआ था। यह दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
ट्विटर पोस्ट
समीक्षक रमेश बाला ने शेयर किया आंकड़ा
#AvatarTheWayOfWater 1st Weekend BO :
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 18, 2022
North America - $134 Million
China - $59 Million
Rest of the World - $242 Million
Total - $435 Million