
फिल्म '16 अगस्त 1947' की रिलीज तारीख का ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
क्या है खबर?
निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने शुक्रवार को अपनी आगामी फिल्म '16 अगस्त 1947' की रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया।
यह पीरियड ड्रामा फिल्म 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
'16 अगस्त, 1947' तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी, मलयालम और अंग्रेजी में दर्शकों के बीच आएगी।
इसके साथ ही निर्माताओं ने इसका नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें सभी कलाकारों को हाथों में मशाल और आंखों में गुस्सा लिए दिखाया गया है।
16 अगस्त 1947
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
एआर मुरुगादॉस की फिल्म '16 अगस्त 1947' में गौतम और कार्तिक जैसे सितारे मुख्य भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं।
दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ दिखाई देंगे। ऐसे में अब दर्शक फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म में एक पूर्ववर्ती गांव की आकर्षक कहानी दिखाई गई है, जहां एक बहादुर व्यक्ति भारतीय स्वतंत्रता के दौरान अपने प्यार के लिए ब्रिटिश ताकतों से लड़ता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
AR MURUGADOSS ANNOUNCES RELEASE DATE OF PAN-INDIA FILM 'AUGUST 16, 1947'... 7 April 2023 is the release date of #ARMurugadoss’ PAN-#India film #August161947... Will release in #Tamil, #Telugu, #Kannada, #Hindi, #Malayalam and #English… #NewPoster… pic.twitter.com/UDYhNxD97R
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 3, 2023