'पठान' के क्रू-मेंबर्स के कोरोना संक्रमित होने के बाद शाहरुख ने खुद को किया क्वारंटाइन- रिपोर्ट
देश में कोरोना वायरस के मामलों में अत्यधिक बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस महामारी का व्यापक असर मनोरंजन जगत पर पड़ा है। इससे कई फिल्मों का प्रोजेक्ट बाधित हुआ है। हाल में बॉलीवुड के कई कलाकारों को इस वायरस से संक्रमित पाया गया है। अब खबर आ रही है कि फिल्म 'पठान' के क्रू-मेंबर्स के कोरोना संक्रमित होने के बाद दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है।
कोरोना पॉजिटिव क्रू-मेंबर्स को अंधेरी ईस्ट में किया गया क्वारंटाइन
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरस्टार शाहरुख ने अपनी फिल्म 'पठान' के क्रू-मेंबर्स के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। खबरों की मानें तो यश राज के बैनर तले बन रही फिल्म 'पठान' की शूटिंग को बंद करना पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव क्रू-मेंबर्स को अंधेरी ईस्ट के किसी इमारत में क्वारंटाइन किया गया है। इससे पहले भी फिल्म की शूटिंग को कई बार बंद करना पड़ा था।
फिल्म से जुड़े लोगों का करवाया जा रहा है कोरोना टेस्ट
खबरों के मुताबिक, क्रू-मेंबर्स के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इस फिल्म से जुड़े कलाकार अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता में हैं। फिल्म के अधिकांश हिस्से की शूटिंग दुबई में पूरा करने के बाद इसके एक शेड्यूल को एक महीने तक मुंबई में पूरा करना था। अब क्रू-मेंबर्स के संक्रमित पाए जाने के बाद इस शेड्यूल को पूरा करने में अधिक समय लग सकता है। एहतियातन फिल्म से जुड़े लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है।
शाहरुख की 'पठान' में कैमियो की भूमिका में दिखेंगे सलमान
लंबे समय बाद शाहरुख 'पठान' से बॉलीवुड में वापसी करने वाले हैं। इससे पहले वह 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। फिल्म 'पठान' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। शाहरुख की इस फिल्म में जॉन अब्राहम विलेन की भूमिका में दिखने वाले हैं। शाहरुख और जॉन के बीच जबरदस्त फाइट सीन देखने को मिलेगा। डिंपल कपाड़िया फिल्म में अहम भूमिका में दिखेंगी। वहीं, इस फिल्म में सलमान खान को कैमियो की भूमिका में देखा जाएगा।
हाल में कई कलाकार पाए गए हैं कोरोना संक्रमित
हाल में कोरोना वायरस से कई बॉलीवुड के कलाकारों को संक्रमित पाया गया है। हाल में अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, आर माधवन और आमिर खान जैसे दिग्गज कलाकारों को इस वायरस से संक्रमित पाया गया था। 'डिस्पैच' की शूटिंग के दौरान अभिनेता मनोज बाजपेयी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद फिल्म की शूटिंग बंद करनी पड़ी थी। कार्तिक आर्यन, विक्की कौशल और कटरीना कैफ को भी इस वायरस से संक्रमित पाया गया था।
जानिए देश में कोरोना वायरस के ताजा हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,61,736 नए मामले सामने आए और 879 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12,64,698 हो गई है। बीते कुछ दिनों से सक्रिय मामलों में तेज वृद्धि देखने को मिल रही है। नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 52,312 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 258 मरीजों की मौत हुई। संक्रमण की तेज रफ्तार के कारण यहां हालात बेहद चिंताजनक हैं।