Page Loader
साउथ फिल्म की हिन्दी रीमेक के लिए हाथ मिलाएंगे एटली और वरुण धवन
फिल्म के लिए हाथ मिलाएंगे एटली और वरुण धवन

साउथ फिल्म की हिन्दी रीमेक के लिए हाथ मिलाएंगे एटली और वरुण धवन

Mar 19, 2022
03:47 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के कलाकार एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं। वर्तमान में कई साउथ फिल्मों की हिन्दी रीमेक भी बन रही हैं। अब सुनने में आ रहा है कि साउथ के दिग्गज निर्देशक एटली एक फिल्म के लिए वरुण धवन के साथ हाथ मिलाएंगे। खबरों की मानें तो एटली अपनी फिल्म 'थेरी' की हिन्दी रीमेक के लिए वरुण को कास्ट करेंगे। यह तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो 2016 में रिलीज हुई थी।

रिपोर्ट

फिल्म को लेकर एटली से बातचीत कर रहे वरुण

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वरुण साउथ निर्देशक एटली की तमिल फिल्म 'थेरी' की हिन्दी रीमेक में नजर आ सकते हैं। वरुण फिल्म को लेकर एटली से बातचीत कर रहे हैं। एक सूत्र ने कहा, "वरुण एटली से मिल चुके हैं और वे जल्द ही एक साउथ फिल्म की हिन्दी रीमेक में एक साथ काम करने वाले हैं। इस बात की प्रबल संभावना है कि यह फिल्म विजय और सामंथा रुथ प्रभु अभिनीत 'थेरी' हो सकती है।"

अप्रोच

मेकर्स ने दो साल पहले वरुण को किया था अप्रोच

खबरों की मानें तो मेकर्स ने इस फिल्म के लिए लगभग दो साल पहले वरुण को अप्रोच किया था। अब लगता है कि 'थेरी' की रीमेक के लिए बात बन गई है। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म ही हिन्दी रीमेक में और कौन-कौन से कलाकार दिखेंगे, इसको लेकर भी कुछ नहीं बताया गया है। उम्मीद है कि इंडस्ट्री की कोई टॉप हिरोइन फिल्म में वरुण की जोड़ीदार बनेंगी।

अन्य फिल्में

शाहरुख और अल्लू अर्जुन को लेकर फिल्म बनाएंगे एटली

एटली शाहरुख खान को साथ लेकर एक फिल्म बना रहे हैं। दोनों पहली बार एक-दूसरे के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म में एटली ने शाहरुख के साथ साउथ की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा को कास्ट किया है। इसके जरिए एटली पहली बार किसी हिन्दी फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं। फिल्म का संगीत एआर रहमान देंगे। एटली ने अल्लू अर्जुन को भी एक फिल्म ऑफर की है, जिसके लिए उन्हें 100 करोड़ रुपये फीस दी जाएगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

अपने शानदार निर्देशन के लिए मशहूर एटली 'मार्सल' और 'बिजिल' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म 'राजा रानी' के लिए विजय अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था। ऐसे में वरुण और एटली की जोड़ी दमदार होगी।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में भी नजर आएंगे वरुण

वरुण फिल्म 'रणभूमि' को लेकर चर्चा में हैं। उनका नाम हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' से जुड़ा है। इस फिल्म में उनके साथ कृति सैनन नजर आएंगी। फिल्म 'इक्कीस' भी वरुण के खाते से जुड़ी है। नितेश तिवारी की रोमांटिक फिल्म में वरुण कियारा आडवाणी के साथ इश्क फरमाएंगे। 'सिटाडेल' के हिन्दी वर्जन में भी वरुण अपना जौहर दिखाने वाले हैं। यह प्रियंका चोपड़ा की अमेरिकी ड्रामा सीरीज 'सिटाडेल' का देसी संस्करण होगा।