'एस्पिरेंट्स' से मशहूर हुए अभिनेता नवीन कस्तूरिया ने रचाई शादी, लिखा- चट मंगनी पट ब्याह
अगर आपने वेब सीरीज 'एस्पिरेंट्स' देखी होगी तो आपको अभिनेता नवीन कस्तूरिया तो यकीनन याद होंगे। वह एक बार फिर चर्चा में हैं। हालांकि, इस बार वह अपने किसी प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, नवीन शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से दुल्हनिया बनीं शुभांगिनी शर्मा के साथ तस्वीरें साझा कर प्रशंसकों को बड़ा सरप्राइज दिया है, जिसके बाद से प्रशंसक उन्हें शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
नवीन ने साझा कीं शादी की तस्वीरें
नवीन ने अपनी नई दुल्हन संग दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं, जिसके साथ उन्होंने ने लिखा, 'चट मंगनी पट ब्याह..' उनकी ये तस्वीरें अब प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं और नई-नवेली जोड़ी को शादी की बधाई दे रहे हैं। नवीन की साझा की गईं इन तस्वीरों में पहली तस्वीर में वह अपनी दुल्हन की मांग में सिंदूर भरते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में नवीन अपनी पत्नी का हाथ थामकर सात फेरे लेते नजर आए।
नवीन कस्तूरिया ने की शादी
नवीन ने दिखाया दूल्हे वाला स्वैग
शारिब हाशमी भी हुए शादी में शामिल
उदयपुर में हुई इस शादी में परिवार के करीबी लोग और दोस्त मौजूद थे। शारिब हाशमी, नमिता दुबे और सनी हिंदुजा भी शादी में शामिल हुए। शादी के वीडियो भी सामने आए हैं। एक वीडियो में नवीन 'चुम्मा चुम्मा' गाने पर नाचते दिख रहे हैं।
नवीन इस सीरीज से बने स्टार
साल 2008 में नवीन मुंबई आए थे। उन्होंने यूं तो कई फिल्मों में भी काम किया, लेकिन असली लोकप्रियता TVF की वेब सीरीज 'एस्पिरेंट्स' से ही मिली। उन्हाेंने इस सीरीज में IAS अभिलाष शर्मा बनकर अपना ऐसा रुतबा जमाया कि दर्शक उनके दीवाने हो गए। अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले नवीन ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। उन्होंने कुछ हिंदी फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया है।