Page Loader
असिन ने पति राहुल शर्मा संग तलाक की अफवाहों को किया खारिज, साझा किया पोस्ट
असिन ने पति राहुल शर्मा संग तलाक की अफवाहों को किया खारिज (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@simply.asin)

असिन ने पति राहुल शर्मा संग तलाक की अफवाहों को किया खारिज, साझा किया पोस्ट

Jun 28, 2023
01:49 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री आसिन इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। असिन की उनके पति राहुत शर्मा के साथ शादी टूटने की अफवाहें बीते दिन से सोशल मीडिया पर फैली हुई हैं। दरअसल, अभिनेत्री ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम से राहुल संग अपनी सारी तस्वीरें डिलीट कर दी थी, जिसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि असिन की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है। अब असिन ने राहुल संग तलाक की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है।

बयान

असिन ने कही ये बात 

असिन ने लिखा, 'अभी हमारी गर्मियों की छुट्टियों के बीच में, सचमुच एक-दूसरे के सामने बैठकर ब्रेकफास्ट को एंजॉय कर रहे थे और पूरी तरह से गलत खबर के बारे में पता चला। उस समय की याद आती है जब हम अपने परिवारों के साथ घर पर बैठकर अपनी शादी की योजना कर रहे थे और अब हमने सुना कि हमने ब्रेकअप कर लिया है। सच में?! कुछ अच्छा करें। आप लोगों का दिन अच्छा रहे।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट