आसिम रियाज को मिला सलमान का साथ, फिल्म 'भाईजान' में आ सकते हैं नजर
सलमान खान की फिल्म 'भाईजान' पिछले काफी समय से चर्चा में है। यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए पहली बार सलमान और पूजा हेगड़े के साथ इश्क फरमाते दिखेंगे। यह वही फिल्म है, जिसका नाम पहले 'कभी ईद कभी दिवाली' रखा गया था। अब जो खबर आ रही है, उसके बाद बेशक इसे लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ जाएगा। दरअसल, फिल्म में आसिम रियाज भी नजर आ सकते हैं। आइए पूरी खबर जानते हैं।
सलमान के छोटे भाई बन सकते हैं आसिम
'बिग बॉस 13' में दिखे आसिम के अगर आप फैन हैं तो यह खबर बेशक आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगी। दरअसल, आपके चहेते स्टार के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, उन्होंने सलमान की फिल्म 'भाईजान' साइन कर ली है। वह सलमान के छोटे भाई की भूमिका निभा सकते हैं। आसिम को सलमान के भाई के किरदार में देखना बेहद दिलचस्प होगा। हालांकि, इस खबर की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
शुरू होने वाली है फिल्म की शूटिंग
इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही मुंबई में शुरू होगी। फिल्म की टीम चार से पांच महीने की अवधि में कई स्थानों पर इसकी शूटिंग करेगी। इस साल सितंबर तक शूटिंग पूरी होने की उम्मीद है। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं। इसमें साउथ स्टार वेंकटेश और पूजा हेगड़े भी अहम भूमिकाओं में हैं। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म की कहानी काफी हद तक सलमान के परिवार से प्रेरित होगी।
इस फिल्म से भी जुड़ा था आसिम का नाम
'बिग बॉस 13' से निकलने के बाद आसिम का नाम एक फिल्म से जुड़ा था। बॉलीवुड गलियारों में यह चर्चा जोरों पर थी कि आसिम को शाहरुख खान की बेटी सुहाना के साथ एक फिल्म मिल गई है। यह करण जौहर की फ्रेंचाइजी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का चौथा पार्ट होगी। फैंस इस खबर से फूले नहीं समा रहे थे। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर खूब चर्चा हुई। हालांकि, फिल्म को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बता दें कि आसिम कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं। सलमान उनसे काफी प्रभावित हैं। 'बिग बॉस 13' में सलमान के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग नजर आती थी। आसिम ने ना सिर्फ दर्शकों, बल्कि सलमान को भी अपने गेम से आकर्षित किया था।
आसिम को 'बिग बॉस 13' से मिला फायदा
'बिग बॉस 13' में आने से पहले आसिम को चुनिंदा लोग ही जानते थे, लेकिन इसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ। उन्हें शो में खूब प्यार मिला। हालांकि, कई लोगों को उम्मीद थी कि वह शो की ट्रॉफी लेकर जाएंगे, लेकिन विजेता की दौड़ में आसिम दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को पछाड़ने में असफल रहे। फिनाले के अंत में सिद्धार्थ और आसिम दो प्रतियोगी बचे थे। इस शो से आसिम की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ।