Page Loader
'खतरों के खिलड़ी 14' में नजर आएंगे आसिम रियाज, टाइगर श्रॉफ की बहन भी होंगी शामिल
'खतरों के खिलड़ी 14' में नजर आएंगे आसिम रियाज (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@asimriaz77.official)

'खतरों के खिलड़ी 14' में नजर आएंगे आसिम रियाज, टाइगर श्रॉफ की बहन भी होंगी शामिल

May 09, 2024
04:23 pm

क्या है खबर?

रोहित शेट्टी का स्‍टंट पर आधारित रियलिटी शो 'खतरों के ख‍िलाड़ी' अपने नए सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लौट रहा है। पिछले काफी समय से शो में भाग लेने जा रहे संभावित सितारों के नाम सामने आ रहे हैं। अब 'बिग बॉस 13' के पहले रनरअप आसिम रियाज और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने 'खतरों के खिलाड़ी 14' में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है।

बयान

मैं बहुत उत्साहित हूं- आसिम

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 'खतरों के खिलाड़ी 14' का हिस्सा बनने पर आसिम ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "मैं 'खतरों के खिलाड़ी 14' में चुनौतियों का सामना करने के लिए उत्साहित हूं। यह शो प्रतियोगियों को साहसी बनाता है और मुझे यकीन है कि मैं इस शो से जीवन के बारे में बहुत कुछ सीखूंगा। मैं अपने प्रशंसकों को यह दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि मैं वास्तव में क्या करने में सक्षम हूं।''

कृष्णा

कृष्णा ने कही ये बात

उधर, अपना उत्सा व्यक्त करते हुए कृष्ण ने कहा, " इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं। मुझे कुछ अनोखा अनुभव करने का मौका मिलेगा। मुझे खुद को चुनौती देना पसंद है, इसलिए यह देखने से बेहतर क्या हो सकता है कि मैं खतरों की खिलाड़ी में अपनी यात्रा के दौरान खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से कितना आगे बढ़ाने में सक्षम हूं?" 'खतरों के खिलड़ी 14' की शूटिंग फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में चल रही है।