अश्विनी अय्यर बनाएंगी हिंदी सिनेमा की पहली महिला स्टार देविका रानी और हिमांशु राय पर फिल्म
बॉलीवुड निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने 'निल बटे सन्नाटा', 'बरेली की बर्फी' और 'पंगा' जैसी फिल्में बनाकर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। अब निर्देशक पर्दे पर एक अनोखी कहानी लाने की तैयारी में जुट गई हैं। अय्यर हिंदी सिनेमा की पहली प्रसिद्ध जोड़ी देविका रानी और हिमांशु राय की जिंदगी पर फिल्म बनाने वाली हैं। फिल्म को लेकर अय्यर ने एक बड़े भारतीय स्टूडियो से करार भी कर लिया है।
कौन हैं देविका और हिमांशु?
देविका हिंदी सिनेमा की बेहद खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में शुमार थीं, जिन्होंने प्रशंसकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई थी। देविका को हिंदी सिनेमा की पहली महिला स्टार भी कहा जाता था, वहीं हिमांशु भारतीय सिनेमा के अग्रदूतों होने के साथ बेहतरीन अभिनेता और बिजनेसमैन भी थे। दोनों ने 1934 में भारत के पहले पेशेवर फिल्म स्टूडियो बॉम्बे टॉकीज की स्थापना की थी। हिमांशु का मई 1940 और देविका का मार्च 1994 में निधन हो गया था।
काफी समय से चल रही थी फिल्म को लेकर बात
अय्यर की इस फिल्म को बनाने की बातें काफी समय से चल रही थीं और अब उन्होंने इसके लिए एक बड़े भारतीय फिल्म स्टूडियो से करार कर लिया है। फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाने की योजना बनाई जा रही है और फिलहाल इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद जल्द शूटिंग भी शुरू होगी। ऐसे में जल्द ही बड़े पर्दे पर देविका और हिमांशु की जिंदगी की कहानी देखने को मिलेगी।
इस जोड़ी ने दिए भारतीय सिनेमा को दिग्गज कलाकार
भारतीय सिनेमा को दिलीप कुमार, मीना कुमारी, अशोक कुमार जैसे दिग्गज कलाकार देने वाली इस जोड़े की वास्तविक जीवन की कहानी को पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प होगा। दर्शकों ने हाल ही में विक्रमादित्य मोटवानी की OTT सीरीज 'जुबली' में भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग की एक झलक देखी थी, जिसके बाद कई लोगों का मानना था कि यह हिमांशु और देविका के बॉम्बे टॉकीज स्टूडियो के समय से प्रेरित थी।
पहली ही फिल्म में अय्यर ने किया निर्देशन से कमाल
अय्यर ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों के निर्देशन से की थी। इसके बाद 2012 में उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'व्हाट्स योर ब्रेकफास्ट' बनाई। इसके बाद स्वरा भास्कर के साथ 'निल बट्टा सन्नाटा' उनकी पहली फिल्म थी, जिसे काफी पसंद किया गया। इस फिल्म के तमिल में हुए रीमेक का निर्देशन भी अय्यर ने किया था। इसके बाद उन्होंने कृति सैनन के साथ 'बरेली की बर्फी', 'ब्रेक प्वाइंट', 'घर की मुर्गी' सहित कई फिल्में बनाई हैं।