
'आर्टिकल 370': निर्माताओं ने दर्शकों को दिया खास तोहफा, 100 रुपये में कम में देखें फिल्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'आर्टिकल 370' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं।
यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है।
अब फिल्म की रिलीज से तीन दिन पहले निर्माताओं ने दर्शकों को एक बड़ा तोहफा दिया है।
दरअसल, 23 फरवरी यानी सिनेमा प्रेमी दिवस के खास मौके पर 'आर्टिकल 30' का टिकट महज 99 रुपये में प्राप्त किया जा सकता है।
आर्टिकल 370
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
जियो स्टूडियो ने अपने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस खबर की जानकारी दी है।
उन्होंने लिखा, 'एक दिलचस्प फिल्म के लिए हमारी दिलचस्प पेशकश। सिनेमा प्रेमी दिवस पर अपना टिकट महज 99 रुपये में प्राप्त करें। 'आर्टिकल 370 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।'
फिल्म में अरुण गोविल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका में दिखाई देंगे। प्रियामणि भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान आदित्य सुहास जंभाले ने संभाली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
A remarkable release day offer for a riveting narrative! Get your ticket at Rs. 99 on cinema lovers day. #Article370 releasing in cinemas on 23rd February.@yamigautam #PriyaMani @vaibbhavt @arungovil12 #KiranKarmarkar @TheRajArjun @Skand2021 @koulashwini2 #IrawatiMayadev… pic.twitter.com/Z7O9oYK8ff
— Jio Studios (@jiostudios) February 20, 2024