'आर्टिकल 370' का ट्रेलर जारी, कश्मीर में आतंकवाद का सामना करती दिखीं यामी गौतम
यामी गौतम पिछले कुछ समय से अपनी आने वाली फिल्म 'आर्टिकल 370' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसके निर्देशन की कमान आदित्य सुहास जंभाले ने संभाली है। फिल्म का टीजर पहले ही सामने आ चुका है, जिसमें यामी को दर्शकों ने काफी पसंद किया तो अब उन्हें इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। अब हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने इसका ट्रेलर भी जारी कर दिया है, जिसमें यामी कमाल की लग रही हैं।
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
'आर्टिकल 370' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे कश्मीर में आजादी के नाम पर आतंकवाद को एक धंधा बना रखा है। इसका संबंध आजादी से न होकर सिर्फ पैसे से है और राजनेताओं ने भी अपने लाभ के लिए कश्मीर के आर्थिक संकट को दांव पर लगाया है। ऐसे में 'एक संविधान एक देश' की धारणा पर कश्मीर से धारा 370 को हटाने से पहले और उसके बाद की स्थिति की झलक ट्रेलर में दिखाई गई है।
ये सितारे हैं फिल्म का हिस्सा
'आर्टिकल 370' में यामी एक खुफिया अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं और उन्हें ट्रेलर में उग्र अवतार में दिखाया गया है। फिल्म में एक्शन के साथ ही राजनीति का भी मेल देखने को मिलेगा। इसमें अरुण गोविल प्रधानमंत्री और किरण करमरकर गृह मंत्री की भूमिका में दिखाई देंगे, वहीं प्रियामणि भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। इनके अलावा दिव्या सेठ शाह, राज अर्जुन और खावर अली जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं।
इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
'आर्टिकल 370' के लिए जियो स्टूडियोज और विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के निर्माताओं ने हाथ मिलाया है। ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर द्वारा निर्मित यह फिल्म 23 फरवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को संगीत शाश्वत सचदेव ने दिया है तो सिद्धार्थ वसानी इसके सिनेमैटोग्राफर हैं। मालूम हो कि इस फिल्म के निर्देशक जंभाले 2 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं।
ये राजनीतिक फिल्में भी कतार में
'आर्टिकल 370' ही नहीं इस साल कई सारी राजनीतिक फिल्में कतार में हैं। इनमें कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' शामिल है, जो 14 जून को रिलीज होगी। जॉन अब्राहम, शिवम नायर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'द डिप्लोमैट' में नजर आएंगे। इसकी कहानी भारतीय राजनयिक के पाकिस्तान से भारतीय लड़की को वापस लाने की है। इसके अलावा सारा अली खान की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' भी इसी साल आएगी, जिसकी कहानी भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी।