'आर्टिकल 370' को प्रोपेगेंडा कहने वालों को निर्देशक आदित्य सुहास का जवाब, कहा- दर्शक बेवकूफ नहीं
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक आदित्य सुहास जंभाले इन दिनों अपनी फिल्म 'आर्टिकल 370' को लेकर सुर्खियों में हैं। 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म में कश्मीर से धारा 370 हटाने की कहानी दिखाई गई है। 'आर्टिकल 370' में यामी गौतम और प्रियामणि के प्रदर्शन को सराहा जा रहा जा रहा है तो कुछ लोग इसे प्रोपेगेंडा फिल्म बता रहे हैं। इस पर निर्देशक का कहना है कि भारतीय दर्शक बेवकूफ नहीं हैं, जो गुमराह हो जाएं।
फिल्म को मिली सफलता से खुश हैं आदित्य
जूम के साथ बातचीत में आदित्य ने फिल्म की सफलता को लेकर बात की है। उन्होंने कहा, "सिनेमाघरों में दर्शकों की तालियों, नारेबाजी और सीटियों ने मुझे भावुक कर दिया। मैं दर्शकों और पूरी टीम का आभारी हूं, जिन्होंने मेरा साथ दिया। इस फिल्म के साथ निर्देशन क्षेत्र में कदम रखना और अच्छी प्रतिक्रिया मिलना अविश्वसनीय लगता है।" निर्देशक कहते हैं कि फिल्म पर काम करते हुए वह चाहते थे कि इसे दर्शकों से प्यार मिले और वैसा ही हुआ।
5 महीने तक चली थी फिल्म की तैयारी
इस दौरान आदित्य ने बताया कि फिल्म के लिए शोध करने और जानकारी इकट्ठा करने में 5 महीने लग गए थे, क्योंकि कोई भी जानकारी सार्वजनिक रूप से नहीं दी गई थी। ऐसे में उन्होंने खोजी पत्रकारों और कई अन्य लोगों से बात की। इसके बाद विभिन्न घटनाओं, तारीखों और महत्वपूर्ण बिंदुओं को जोड़कर देखा तो सारी स्थिति साफ हो गई। निर्देशक कहते हैं कि बाद में उन्हें लग रहा था कि उनकी टीम भी खोजी पत्रकार बन गई है।
फिल्म को प्रोपेगेंडा कहने पर कही ये बात
'आर्टिकल 370' को एक वर्ग प्रोपेगेंडा फिल्म बता रहा है। इस पर आदित्य का कहना है कि उन्होंने जिस दिन से फिल्म पर काम शुरू किया, उन्हें पता था कि उनके ऊपर ऐसे आरोप लगेंगे। हालांकि, निर्देशक इन बातों से परेशान नहीं होते और उनका कहना है कि ऐसे सवालों का जवाब फिल्म खुद देती है। वह कहते हैं कि भारतीय दर्शक बुद्धिमान हैं और उन्हें कोई बेवकूफ नहीं बना सकता। वे फिल्म देखेंगे और उसी आधार पर राय बनाएंगे।
कश्मीर को बताया भारत का अभिन्न अंग
आदित्ये ने आगे कहा कि कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न अंग रहा है और धारा 370 को हटाना भारतीय इतिहास की बड़ी उपलब्धि है। फिल्म को प्रोपेगेंडा कहे जाने पर उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे दावों को गलत ठहराना फिल्म और उसकी कहानी पर निर्भर करता है। आदित्य का कहना है कि एक फिल्म निर्माता होने के नाते वह अपने दृष्टिकोण के प्रति सच्चे रहना चाहते थे और अब वह दर्शकों की प्रतिक्रिया से खुश हैं।
अब तक इतनी कमाई कर चुकी है फिल्म
'आर्टिकल 370' 23 फरवरी को रिलीज हुई थी। भारत में इसकी कमाई 50 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने शनिवार को 5.5 करोड़ रुपये कमाए थे तो अब रविवार को इसकी कमाई में गिरावट आ सकती है। रविवार को इसका लगभग 3 करोड़ रुपये का कारोबार करने का अनुमान है, जिसके बाद इसकी कमाई 47 करोड़ रुपये हो जाएगी। इस फिल्म में यामी और प्रियामणि के अलावा अरुण गोविल और किरण कर्माकर भी हैं।
अब आने वाली है आदित्य की ये फिल्म
आदित्य अब एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बारामूला' लेकर आने वाले हैं, जिसकी कहानी भी कश्मीर के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इसमें मानव कौल और भाशा सुंबली मुख्य भूमिका में होंगे। इस फिल्म में एक्शन के साथ ही हॉरर और ड्रामा भी देखने को मिलेगा।