अफगानिस्तानी क्रिकेटर से सगाई करने वाली थीं अर्शी, तालिबान के कब्जे के बाद तोड़ेंगी रिश्ता
लगभग पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान अपना कब्जा जमा चुका है। इससे वहां दहशत का मौहाल बना हुआ है। वहां से आने वाली तस्वीरें पूरी दुनिया को विचलित कर रही हैं। अब 'बिग बॉस 14' की फेम अर्शी खान ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि एक अफगानिस्तान के क्रिकेटर से उनकी सगाई होने वाली थी। अब तालिबान के कब्जे के बाद वह उस अफगानिस्तान के क्रिकेटर के साथ सगाई नहीं करेंगी।
अक्टूबर के महीने में होने वाली थी सगाई
अर्शी ने एक इंटरव्यू में IANS को कहा, "मैं अक्टूबर के महीने में अफगानिस्तान के एक क्रिकेटर के साथ सगाई करने वाली थीं। उन्हें मेरे पिता द्वारा चुना गया था। लेकिन तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा कर लेने के बाद हमने अपनी सगाई रद्द कर दी है।" अर्शी ने यह भी उल्लेख किया है कि वह फिलहाल उनसे बातचीत कर रही हैं। अर्शी ने अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया है।
पैरेंट्स मेरे लिए एक भारतीय पार्टनर ढूंढ़ेंगे- अर्शी
अर्शी ने कहा, "वह मेरे पिता के दोस्त के बेटे हैं। हम दोस्तों की तरह बात कर रहे हैं, लेकिन अब हम खुश है। मुझे भरोसा है कि मेरे पैरेंट्स मेरे लिए एक भारतीय पार्टनर ढूंढ़ेंगे।" अर्शी ने कहा कि उनके परिवार की जड़ें अफगानिस्तान में जुड़ी हुई हैं। उन्होंने बताया कि वह एक अफगानी पठान हैं और उनका परिवार यूसुफ जहीर पठान नामक जातीय समूह से ताल्लुक रखता है। उनके दादा अफगानिस्तान से भारत चले आए थे।
स्वयंवर के जरिए मुझे मेरा हमसफर मिलेगा- अर्शी
हाल में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि अर्शी बहुत जल्द टेलीविजन पर अपना स्वयंवर रचाएंगी। अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका यह स्वयंवर बहुल जल्द टेलीविजन पर लॉन्च होगा। कहा गया था कि चैनल से अप्रूवल मिलते ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। अर्शी ने बताया था कि स्वयंवर के जरिए उन्हें उनका हमसफर मिलेगा। उन्होंने खुलासा किया था कि वह अपने व्यक्तिगत जीवन को संवारने के लिए शादी करना चाहती हैं।
इस फिल्म में नजर आएंगी अर्शी
अर्शी जब केवल चार साल की उम्र की थीं, तभी उनका परिवार अफगानिस्तान से भारत आ गया था।उन्होंने साफ तौर पर कहा, "मेरी जड़ें अफगानिस्तान में हैं, लेकिन मैं एक भारतीय नागरिक हूं।" अर्शी पहली बार 2017 में 'बिग बॉस' के 11वें सीजन से चर्चा में आई थीं। 'बिग बॉस 14' से बाहर आते ही अर्शी को निर्देशक दुष्यंत सिंह की फिल्म 'त्राहिमाम' का प्रस्ताव मिला था। फिल्म में वह एक गांव की लड़की का किरदार निभाएंगी।