Page Loader
अर्शी खान ने बॉयफ्रेंड से किया ब्रेकअप, सलमान को डेट करने की ख्वाहिश जताई

अर्शी खान ने बॉयफ्रेंड से किया ब्रेकअप, सलमान को डेट करने की ख्वाहिश जताई

Apr 06, 2021
08:33 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस 14' से लोकप्रिय हुईं आवाम की जान अर्शी खान अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में अर्शी ने फिर कुछ ऐसा बोल दिया, जिसके चलते वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गईं। अर्शी पिछले कुछ समय से सलमान खान के नाम की माला जप रही हैं। हाल ही में उन्होंने यह तक कह दिया कि वह सलमान को डेट करना चाहती हैं। अशी ने सलमान का जिक्र क्यों छेड़ा, आइए जानते हैं।

मन की बात

सलमान के अलावा ट्रिपल एच से भी रिश्ता जोड़ना चाहती हैं अर्शी

अर्शी ने एक इंटरव्यू में बताया, "हाल ही में एक बिजनेसमैन के साथ मेरा ब्रेकअप हुआ है। इस समय मैं सिंगल हूं। मैं सलमान खान और WWE रेसलर ट्रिपल एच को डेट करना चाहती हूं।" बिग बॉस के घर में रहते हुए अर्शी ने कहा था कि जब वह काम के लिए मुंबई आई थीं तो किसी ऐसे व्यक्ति को डेट कर रही थीं, जिसने उन्हें काम दिलाने में मदद की थी। हालांकि, बाद में उनका ब्रेकअप हो गया।

आभार

अपने सपनों का घर खरीदने पर किया था सलमान का शुक्रिया

अर्शी ने पिछले महीने मुंबई में खरीदे अपने घर की झलकियां सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं। उन्होंने कहा था, "मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मेरा यह सपना पूरा हो गया है। अब तक मैं किराए के घर में रह रही थी।" अर्शी ने कहा, "मेरे पास कोई काम नहीं था। 'बिग बॉस 14' से मुझे बड़ी मदद मिली। मुंबई में घर खरीदना मेरा सपना था। मैं सलमान की आभारी हूं कि उन्होंने मेरी मदद की।"

निमंत्रण

अर्शी को 'बिग बॉस' के आगामी सीजन का न्योता दे चुके हैं सलमान

अर्शी ने एक इंटरव्यू में कहा था, "एक छोटी सी बच्ची 'बिग बॉस 14' की आफ्टर पार्टी में मुझसे मेरा सॉप्ट टॉय शेरू मांगने लगी। फिर सलमान सर ने कहा कि मैं अपना शेरू उसे दे दूं।" अर्शी ने कहा, "मैंने उनसे कहा कि शेरू मेरा बेटा है और मैं इसे खुद से अलग नहीं कर सकती। तब सलमान बोले, "यह मां की भावना अपने अंदर हमेशा रखना और शो के अगले सीजन में अपने बेटे शेरू के साथ आना।"

वर्कफ्रंट

फिल्म 'त्राहिमाम' में नजर आएंगी अर्शी खान

अर्शी 2017 में 'बिग बॉस' के 11वें सीजन से चर्चा में आई थीं। हाल ही में 'बिग बॉस 14' में उन्होंने सभी से खूब वाहवाही लूटी। घर से बाहर आते ही अर्शी को निर्देशक दुष्यंत सिंह की फिल्म 'त्राहिमाम' का प्रस्ताव मिला है। इसमें वह एक गांव की लड़की का किरदार निभाने वाली हैं। चर्चा है कि अर्शी नेशनल टेलीविजन पर जल्द ही अपना स्वयंवर रचाते हुए दिखेंगी। स्वयंवर का नाम 'आएंगे तेरे सजना सीजन 1 विद अर्शी खान' होगा।