'मिशन मजनू' के एक्शन सीन शूट करने के दौरान घायल हुए थे सिद्धार्थ मल्होत्रा
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच तमाम तरह की सावधानियों के साथ कई फिल्मों की शूटिंग की जा रही है। अभी अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म 'मिशन मजनू' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
अब इस फिल्म से जुड़ी एक जानकारी सामने आ रही है। इस फिल्म के एक्शन सीन को फिल्माने के दौरान सिद्धार्थ घायल हो गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काफी दर्द होने के बावजूद सिद्धार्थ ने इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के शूटिंग शेड्यूल को पूरा किया था।
जानकारी
जम्पिंग पर आधारित एक्शन सीन को शूट करने के दौरान घायल हुए सिद्धार्थ
सिद्धार्थ की फिल्म की शूटिंग लखनऊ में चल रही है। एक एक्शन सीन को फिल्माने के दौरान सिद्धार्थ के घुटने में चोट लग गई थी।
बताया जा रहा है कि दर्द होने के बावजूद अभिनेता ने अपनी फिल्म के शूट को जारी रखते हुए अपने सीन्स को पूरा किया है।
सिद्धार्थ जम्पिंग पर आधारित एक एक्शन सीन को शूट करने के दौरान घायल हुए हैं। उनका घुटना मेटल के टुकड़े से टकरा गया था, जिसके बाद यह हादसा हुआ है।
रिपोर्ट
सिद्धार्थ ने आइसिंग करके और दवाएं खाकर जारी रखी शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ ने आइसिंग और दवाएं खाकर शूटिंग को जारी रखा और अगले तीन दिनों तक फिल्म की शूटिंग की थी।
यह घटना फिल्म के सेट पर पिछले सप्ताह घटित हुआ था।
एक सूत्र ने पीपिंगमून को बताया, "चोट लगने के तुरंत बाद खून का बहना या सूजन जैसे लक्षण नहीं सामने आए थे। इसके बावजूद सिद्धार्थ को काफी दर्द हो रहा था। इसके बाद फिल्म के निर्देशक ने मेडिकल टीम को बुलाया।"
सूचना
सिद्धार्थ के साथ रश्मिका मंदाना करने जा रही हैं बॉलीवुड में डेब्यू
सूत्र ने बताया कि फिल्म की टीम शूटिंग बंद करने पर विचार कर रही थी। इसके बावजूद सिद्धार्थ ने डॉक्टरों से प्राथमिक उपचार करवाने के बाद फिल्म के शूट को जारी रखा।
फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा दक्षिण भारतीय फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को मुख्य भूमिका में देखा जाएगा।
रश्मिका RSVP और गिल्टी बाय असोसिएशन की फिल्म 'मिशन मजनू' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में सिद्धार्थ एक रॉ एजेंट की भूमिका में दिखेंगे।
जानकारी
फिल्म का निर्देशन शांतुन बागची करेंगी
रॉनी स्क्रूवाला, अमर बुटाला और गरिमा मेहता फिल्म 'मिशन मजनू' को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसकी कहानी को परवेज शेख, असीम अरोरा और सुमित बठेजा ने लिखा है।
इस फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची कर रही हैं। फिल्म में सिद्धार्थ और रश्मिका के अलावा शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।
रश्मिका भी फिल्म में पाकिस्तान की धरती पर एक रॉ एजेंट के गुप्त अभियान को साझा करती हुई दिखेंगी।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं सिद्धार्थ
सिद्धार्थ को इस साल कई फिल्मों में देखा जा सकता है। अभिनेता सिद्धार्थ फिल्म 'शेरशाह' को लेकर चर्चा में हैं।
फिल्म 'शेरशाह' कारगिल युद्ध के हीरो रहे कैप्टन 'विक्रम बत्रा' के जीवन को केंद्र में रख कर बनाई जा रही है। इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी भी दिखने वाली हैं।
वह अजय देवगन अभिनीत 'थैंक गॉड' में नजर आने वाले हैं। इसका निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं। उन्हें वर्धन केतकर की फिल्म 'थाडम' में देखा जा सकता है।