Page Loader
अरशद वारसी की फिल्म 'बंदा सिंह चौधरी' का ट्रेलर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा  
अरशद वारसी की 'बंदा सिंह चौधरी' का ट्रेलर रिलीज (तस्वीर: एक्स/@arbaazSkhan)

अरशद वारसी की फिल्म 'बंदा सिंह चौधरी' का ट्रेलर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा  

Oct 01, 2024
03:52 pm

क्या है खबर?

अभिनेता अरशद वारसी जल्द ही फिल्म 'बंदा सिंह चौधरी' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आने वाले हैं। उनकी इस फिल्म का दर्शक इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। दरअसल, फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। इसके साथ निर्माताओं ने 'बंदा सिंह चौधरी' का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया है, जो जबरदस्त एक्शन से भरपूर है। इस फिल्म में रोमांस का तड़का भी लगाया गया है।

बंदा सिंह चौधरी

25 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होगी फिल्म

'बंदा सिंह चौधरी' 25 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान अभिषेक सक्सेना ने संभाली है, वहीं अरबाज खान इसके निर्माता हैं। फिल्म में अरशद के साथ महर विज भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। ट्रेलर में अरशद और महर के प्यार को पर्दे पर खूबसूरती से दिखाया गया है। हालांकि, उनका यह प्यार सांप्रदायिक हिंसा की बली चढ़ जाता है। फिल्म में अरशद जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर