'क्रैक': एक्शन के चक्कर में अस्पताल पहुंचे अर्जुन रामपाल, स्लिप डिस्क की समस्या ने किया परेशान
विद्युत जामवाल की फिल्म 'क्रैक' इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। फिल्म अपने एक्शन दृश्यों के साथ ही अपनी बेहतरीन स्टार कास्ट की वजह से भी चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म में विद्युत के साथ अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही और एमी जैक्सन नजर आएंगी। 'क्रैक' के ट्रेलर में अर्जुन के एक्शन अवतार को सभी ने पसंद किया है। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म में एक्शन करते वक्त उन्हें स्लिप डिस्क की समस्या से जूझना पड़ा।
'क्रैक' के दौरान लगी अर्जुन को चोट
मुंबई में 'क्रैक' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अर्जुन ने अपनी चोट के बारे में मीडिया के सामने खुलासा किया। अभिनेता ने बताया कि उन्होंने फिल्म में ज्यादातर स्टंट अपने आप करने की कोशिश की है। यह उनके लिए शारीरिक रूप से सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक रही है। फिल्म में एक्शन दृश्यों को सफलता पूर्वक करने के चलते अर्जुन की 1 या 2 डिस्क स्लिप हो गई थी।
एक्शन के चलते अर्जुन ने किए अस्पताल के दर्शन
अर्जुन ने यह भी खुलासा किया कि उनकी इस समस्या के कारण फिल्म की शूटिंग भी 2 से 3 हफ्ते तक रुक गई थी। दरअसल, जब तक अर्जुन ठीक नहीं होते तो सीक्वेंस खत्म नहीं हो सकता था। अर्जुन ने आगे हंसते हुए बताया कि शूटिंग के आखिरी दिन विद्युत ने एक एक्शन दृश्य को शूट करने दौरान उन्हें फिर से चोटिल कर दिया था, जिसके बाद उन्हें वापस अस्पताल जाना पड़ा था।
धमाकेदार है 'क्रैक' का ट्रेलर
आज (9 फरवरी) 'क्रैक' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें अर्जुन और विद्युत के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है। फिल्म की कहानी मुंबई की मलिन बस्तियों में रहने वाले एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द बुनी गई है। वह अंडरग्राउंड खेलों की दुनिया में अपना नाम बनाता है और अपने भाई की मौत का बदला लेता है। यह भारत की पहला स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें विद्युत ने अपने खूब करतब दिखाए हैं।
'क्रैक' के साथ लौट रही आदित्य-विद्युत की जोड़ी
'क्रैक' का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है, जिन्होंने विद्युत की 'कमांडो 3' का निर्देशन भी किया था। यह दोनों की साथ में दूसरी फिल्म होगी। 'क्रैक' 23 फरवरी, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे 'क्रैक' के कलाकार
अर्जुन की आगामी फिल्मों की बात करें तो अभिनेता अगली बार 'द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव', 'नास्तिक' और '3 मंकीज' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे। विद्युत की बात करें तो अभिनेता जल्द ही राजपूत नेता शेर सिंह राणा की बायोपिक में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। श्री नारायण के हाथ में फिल्म के निर्देशन की कमान दी गई है। नोरा 'क्रैक' के अलावा 'मडगांव एक्सप्रेस', '100%', 'मटका' और 'KD-द डेविल' जैसी फिल्मों के लिए चर्चा में हैं।