विद्युत ने फिर मिलाए 'कमांडो 3' के निर्देशक से हाथ, एक्टर के साथ बने प्रोड्यूसर
अभिनेता विद्युत जामवाल एक बार फिर 'कमांडो' के निर्देशक आदित्य दत्त के साथ काम करने जा रहे हैं। खास बात यह है कि जहां आदित्य इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के निर्देशन की कमान संभालेंगे, वहीं फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी विद्युत पर है। इसमें वह अपने अभिनय का जलवा बिखेरते भी दिखेंगे। फिल्म से जुड़कर विद्युत बेहद खुश हैं। निर्देशक और अभिनेता की यह जोड़ी फिर साथ काम करने को उत्साहित हैं। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
जून में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, विद्युत 'IB 71' के बाद अपनी दूसरी फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर जुड़ने के लिए तैयार हैं। सूत्रों ने बताया कि विद्युत 'कमांडो 3' के निर्देशक आदित्य दत्त के साथ एक फिल्म कर रहे हैं, जिसके लीड हीरो होने के साथ वह प्रोड्यूसर भी हैं। बड़े स्तर पर बन रही इस फिल्म की शूटिंग लंदन और पोलैंड में होगी। शूटिंग जून में शुरू करने की योजना है। जल्द ही इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
आदित्य दत्त 'आशिक बनाया आपने' और 'टेबल नंबर 21' जैसी फिल्में भी निर्देशित कर चुके हैं। इन दिनों वह दो फिल्मों पर काम कर रहे हैं, जिनमें एक राजनीति पर आधारित थ्रिलर फिल्म है। वह टी-सीरीज की एक वेब सीरीज से भी जुड़े हुए हैं।
विद्युत के होम प्रोडक्शन में बन रही पहली फिल्म है 'IB 71'
विद्युत ने पिछले साल बॉलीवुड में 10 साल पूरे होने पर अपने प्रोडक्शन हाउस 'एक्शन हीरो फिल्म्स' की शुरुआत की थी। उन्होंने 'IB 71' की घोषणा कर कहा था कि इसके जरिए वह प्रोडक्शन की दुनिया में एक अद्भुत सफर तय करने जा रहे हैं। एक्शन ड्रामा फिल्म 'IB 71' की काहनी 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती दिखेगी। फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें विद्युत एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं।
'खुदा हाफिज चैप्टर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं विद्युत
विद्युत अपनी फिल्म 'खुदा हाफिज' का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। आजकल वह अपनी इसी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म के निर्देशक फारूख कबीर हैं, वहीं कुमार मंगत पाठक इसके निर्माता हैं। 'खुदा हाफिज चैप्टर 2' एक ऐसे दम्पत्ति की कहानी है, जिसे सामाजिक दबाव के कारण कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। फिल्म में विद्युत, समीर नाम के एक शख्स का किरदार निभा रहे हैं, वहीं अभिनेत्री शिवालीका ओबेरॉय उनकी पत्नी की भूमिका में हैं।
फिल्म 'शेर सिंह राणा' में भी नजर आएंगे विद्युत
विद्युत जल्द ही वह राजपूत नेता शेर सिंह राणा की बायोपिक में नजर आने वाले हैं। पिछले महीने ही विद्युत ने अपनी इस फिल्म का ऐलान किया है। श्री नारायण सिंह इसका निर्देशन करने वाले हैं, जो फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के निर्देशक थे। इस पर विद्युत कहते हैं, "यह मेरे करियर की पहली बायोपिक है। मुझे लगता है कि नियति ने ही यह तय किया है, जिसकी वजह से निडर शेर सिंह की भूमिका मेरी झोली में आई।"