Page Loader
अरिजीत सिंह इन भारतीय शहरों में मचाएंगे धमाल, टिकट की बुकिंग शुरू 
भारत में धूम मचाने को तैयार अरिजीत सिंह (तस्वीर: एक्स/@arijitsingh)

अरिजीत सिंह इन भारतीय शहरों में मचाएंगे धमाल, टिकट की बुकिंग शुरू 

Dec 20, 2024
05:36 pm

क्या है खबर?

अरिजीत सिंह की लोगों के बीच दीवानगी एक अलग ही स्तर की है। वह जहां कहीं भी परफॉर्म करते हैं, वहां जमकर लोगों की भीड़ जुटती है। अब अरिजीत भारत में धूम मचाने को तैयार हैं। उनका यह दौरा अगले साल की शुरुआत में होने जा रहा है, जिसमें 6 अलग-अलग शहरों को शामिल किया गया है। कॉन्सर्ट की टिकट की बिक्री शुरू हो गई हैं। अरिजीत के कॉन्सर्ट की टिकट जोमैटो पर उपलब्ध हैं।

टिकट

ऐसे बुक करें टिकट 

दिल छू लेने वाली आवाज से दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाले अरिजीत के कॉन्सर्ट की सबसे महंगी टिकट 75,000 रुपये है और सबसे सस्ती 6,500 रुपये। इसके अलावा आपको 8,000 रुपये, 17,500 रुपये और 30,000 रुपये में टिकट मिल सकती हैं। कॉन्सर्ट की टिकट बुक करने के लिए आप लोगों को जोमैटो की पार्टनर आधिकारिक वेबसाइट (www.district.in) पर जाना होगा। इसके बाद आप वह शहर चुन सकते हैं, जहां आप कॉन्सर्ट में जाना चाहते हैं।

कॉन्सर्ट

कब और कहां होंगे कार्यक्रम? 

अरिजीत के दौरे की शुरुआत 25 जनवरी को जयपुर से होगी, उसके बाद वह 2 फरवरी को दिल्ली, 16 फरवरी को चंडीगढ़ और 2 मार्च को कटक में धमाल मचाएंगे। इसके बाद वह 23 मार्च को मुंबई में प्रस्तुति देंगे और 5 अप्रैल को इंदौर में समापन करेंगे। यह पहला मौका है, जब अरिजीत कई शहरों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेंगे। इस टूर का आयोजन इवेंट कंपनियों ईवा लाइव और तारिश एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है।