Page Loader
अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट में सुरक्षा गार्ड ने पकड़ी महिला की गर्दन, गायक ने मांगी माफी 
अरिजीत के कॉन्सर्ट में गार्ड ने पकड़ी महिला की गर्दन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@arijitsingh)

अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट में सुरक्षा गार्ड ने पकड़ी महिला की गर्दन, गायक ने मांगी माफी 

Sep 26, 2024
01:56 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के जाने-माने गायक अरिजीत सिंह के हाल ही में यूनाइटेड किंगडम (UK) में आयोजित कॉन्सर्ट से एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला प्रशंसक को अरिजीत के परफॉर्मेंस करने के दौरान मंच की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने दावा किया कि गायक ने उन्हें बुलाया था, लेकिन सुरक्षा दल ने महिला को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की। इसके बाद अरिजीन ने तुरंत हस्तक्षेप किया।

वीडियो

किसी को इस तरह से पकड़ना उचित नहीं है- अरिजीत

महिला प्रशंसक को रोकने के प्रयास में एक गार्ड ने महिला की गर्दन पकड़ ली। इसने अरिजीत का ध्यान खींचा और उन्होंने स्थिति को ठीक करने के लिए अपनी परफॉर्मेंस को बीच में ही रोक दिया। अरिजीत ने कहा, "किसी को इस तरह से पकड़ना उचित नहीं है... दोस्तों, कृप्या बैठ जाइए।" महिला से आगे माफी मांगते हुए उन्होंने कहा, "मुझे माफ कर दीजिए। काश मैं आपकी सुरक्षा के लिए वहां होता, लेकिन मैं नहीं कर सका। कृप्या बैठ जाइए।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो