सुशांत और दिशा मामलों में जोड़ा गया अरबाज का नाम, अभिनेता ने किया मानहानि का केस
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत पर अब भी जांच चल रही हैं। इसी बीच कई सोशल मीडिया यूजर्स अपने ही तरीकों से इनकी मौत की गुत्थी सुलझाने में लग गए हैं। अब कई यूजर्स ने इसे निर्माता-निर्देशक और अभिनेता अरबाज खान के साथ भी जोड़ दिया है। हालांकि, इस कारण अरबाज काफी नाराज भी हो गए हैं। जिसके बाद उन्होंने अज्ञात सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवा दिया है।
बॉम्बे सिविल कोर्ट में दर्ज करवाया मानहानि का मामला
अरबाज ने बॉम्बे सिविल कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर करते हुए कहा है कि कई सोशल मीडिया पोस्ट में उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उनका कहना है कि उन्हें बदनाम करने वाला कोई भी कंटेट प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब या किसी भी अन्य माध्यम से उनका या उनके परिवार के सदस्यों का अपमान करते हुए पोस्ट किया जाता है उसे तुरंत हटवाने का निर्देश दिया जाए।
प्रतिवादियों को तुरंत पोस्ट हटाने का आदेश
गौरतलब है कि बीते सोमवार यानी 28 सितंबर को माननीय न्यायालय द्वारा नामित प्रतिवादी विभोर आनंद और साक्षी भंडारी और अज्ञात प्रतिवादियों जॉन डे/अशोक कुमार के खिलाफ एक अंतरिम आदेश देने की गुहार लगाई गई थी। जिसमें इन प्रतिवादियों को तुरंत ही इस तरह के पोस्ट हटाने/वापिस लेने के निर्देश दिए गए हैं जो सोशल मीडिया पर अभिनेता या किसी अन्य की बदनामी का कारण बन रहे हैं।
पोस्ट में किए गए थे गलत दावे
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ पोस्ट में यहां तक कहा गया है कि सुशांत और दिशा सालियान की मौत में अरबाज की अहम भूमिका पाई गई है और उन्हें अनौपचारिक तौर पर CBI ने हिरासत में ले लिया है। जबकि सुशांत या दिशा से जुड़े मामलों में किसी भी तरह आधिकारिक तौर पर अरबाज या उनके परिवार का नाम नहीं लिया गया है और न ही उन्हें हिरासत में लेने की कोई बात कही गई।
नेपोटिज्म को बढ़ाने देने का आरोप
सुशांत की मौत के बाद से ही अरबाज खान, सलमान खान और कई बॉलीवुड हस्तियों को नेपोटिज्म को बढ़ावे देने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, उस समय अरबाज ने कहा था, 'खाली दिमाग का शैतान का घर होता है।'