अरबाज खान ने 'दबंग 4' पर लगाई मुहर, एटली संग मुलाकात की खबरों को बताया अफवाह
क्या है खबर?
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान का नाम भी उन अभिनेताओं की सूची में शुमार है, जो पर्दे पर पुलिस की वर्दी पहनकर तहलका मचा चुके हैं।
यूं तो अभिनेता को कई फिल्मों में पुलिस अफसर के किरदार में देखा गया, लेकिन 'दबंग' फ्रेंचाइजी की बात अलग है।
चुलबुल पांडे क रूप में उन्हें देखकर दर्शक उनके दीवाने हो गए थे। अब 'दबंग' के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है।
दरअसल, अरबाज खान ने 'दबंग 4' पर मुहर लगा दी है।
अफवाह
एटली संग मुलाकातों को बताया निराधार
'दबंग 3' भले ही कमाल नहीं दिखा पाई हो, लेकिन प्रशंसकों को फिल्म की चौथी किस्त का इंतजार है।
कुछ हफ्ते पहले खबरें आ रही थीं कि सलमान और अरबाज ने 'दबंग 4' पर काम करने का मन बना लिया है। कहा जा रहा था कि वे दोनों शाहरुख खान की 'जवान' के निर्देशक एटली के साथ बातचीत कर रहे हैं।
अब मिड-डे से बात करते हुए अरबाज ने एटली के साथ मुलाकात की खबरों को अफवाह बताया।
बयान
"नहीं करना चाहिए अफवाहों पर विश्वास"- अरबाज
'दबंग' फ्रेंचाइजी के निर्माता अरबाज एटली के साथ हुई मुलाकातों की अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है।
उन्होंने कहा, "यह सिर्फ एक अफवाह है कि सलमान,एटली और मैं मिले हैं। मैं अपने जीवन में एटली से कभी नहीं मिला। मैंने उसे कभी देखा तक नहीं है, उससे मिलने का तो दूर-दूर तक कोई सवाल ही नहीं उठता है। जब तक आप किसी आधिकारिक व्यक्ति के मुंह से नहीं सुनते हैं, आपको ऐसी अफवाहों पर ज्यादा विश्वास नहीं करना चाहिए।"
मुहर
'दबंग 4' पर लगाई मुहर
अरबाज ने आश्वासन दिया कि 'दबंग 4' आएगी, लेकिन सही समय पर।
अरबाज बोले, "अभी, हम दोनों अपनी फिल्मों में व्यस्त हैं। उन्हें साजिद नाडियाडवाला के साथ एक फिल्म की शूटिंग करनी है। सलमान को यकीन है कि वह 'दबंग 4' करना चाहते हैं। सही समय आने पर हम इसे करेंगे।"
हालांकि, अरबाज का कहना है कि अभी फिल्म के निर्देशक को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। यह कहना भी मुश्किल होगा कि वह इसका निर्देशन करेंगे या नहीं।
जानकारी
2010 में हुई 'दबंग' फ्रेंचाइजी की शुरुआत
इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म 'दबंग'से हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इसके बाद 2012 में 'दबंग 2' और 2019 में 'दबंग 3' रिलीज हुई थी। 'दबंग 2' को प्यार मिला था, लेकिन 'दबंग 3' विफल रही थी।
आगामी फिल्में
सलमान और अरबाज की आगामी फिल्में
सलमान के पास इस समय कई फिल्में कतार में हैं। अभिनेता ने हाल ही में साजिद और निर्देशक एआर मुरुगादॉस के साथ फिल्म का ऐलान किया है। सलमान की फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं है। यह फिल्म 2025 मे ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके अलावा अभिनेता के पास 'टाइगर वर्सेज पठान'है, जिसमें वह शाहरुख के साथ नजर आएंगे।
अरबाज 'गुल गुले बकावली' में दिखेंगे और इसके बाद वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'सेक्शन 108' में नजर आएंगे।