एआर रहमान ने टेलर स्विफ्ट को बताया 'बड़े दिलवाली', जताई साथ काम करने की इच्छा
संगीतकार एआर रहमान किसी न किसी वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब एक बार फिर वह सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में रहमान मलेशिया में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर लोगों के बीच चर्चा में थे। रहमान के चाहनेवाले दुनियाभर में हैं और उनके दीवानों की भीड़ में मशहूर पॉप गायिका टेलर स्विफ्ट भी हैं, जिन्होंने हाल ही में उनकी तारीफ की थी। अब रहमान ने भी उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है।
रहमान ने की स्विफ्ट की तारीफ
टाइम्स नाउ ने हाल ही में रहमान से पूछा गया कि स्विफ्ट ने कहा था कि वह दिल से गाते हैं। इस पर रहमान बोले, "मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या कहा, लेकिन इतना पता है कि वह बहुत समझदार हैं। उन्होंने दुनियाभर में संगीत से अपनी पहचान बनाई है। मैंने उनके बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी हैं। वह समाज सेवा भी करती रहती हैं। वह बड़ी उदार बड़े दिलवाली हैं। शायद हम एक दिन साथ काम जरूर करेंगे।"
ट्रोलिंग पर क्या बोले रहमान?
रहमान से पूछा गया कि वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं, लेकिन अपने विचार साझा करने पर ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं। इस पर रहमान बोले, "जिंदगी में हर चीज के लिए हिम्मत होनी चाहिए। इंसान में साहस का होना बहुत जरूरी है। मैं अपने बच्चों से भी कहता हूं कि आपके पास जो भी पावर है, उसका दुरुपयोग न करें। किसी के पास गन है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह सबको शूट करते फिरे।"
"किसी की भी किस्मत कभी भी बदल सकती है"
रहमान ने हाल ही में मुंबई में नेक्सा म्यूजिक के तीसरे सीजन का शुभारंभ किया। यहां उन्होंने कहा, "इंसानी दिमाग की शक्ति हमारी कल्पना से कहीं अधिक है और इसे मजबूत बनाकर कुछ भी पाया जा सकता है। इंसान का दिमाग सशक्तिकरण के साथ काम करता है। मुझे लगता है कि अगर मन सशक्त हो तो कुछ भी किया जा सकता है। किसी की किस्मत कभी भी चमक सकती है। किसी भी कलाकार को कभी कम नहीं आंकना चाहिए।"
'रोजा' से मशहूर हुए थे रहमान
ऑस्कर और ग्रैमी पुरस्कार विजेता रहमान ने 1991 में अपना म्यूजिक रिकॉर्ड करना शुरू किया था। उन्होंने 1992 में फिल्म 'रोजा' में अपने संगीत का जादू दिखाया। इस फिल्म के संगीत ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। इसके लिए रहमान को फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला। उन्होंने 'दिल से', 'रंगीला', 'ताल', 'पुकार', 'फिजा', 'लगान', 'मंगल पांडे', 'स्वदेश', 'रंग दे बसंती', 'जोधा-अकबर', 'जाने तू या जाने ना', 'तहजीब', 'युवराज', 'स्लमडॉग मिलियनेयर' और 'गजनी' जैसी कई सफल फिल्मों में संगीत दिया है।