Page Loader
एआर मुरुगादॉस की '16 अगस्त, 1947' का ट्रेलर जारी, हिंदी समेत इन भाषाओं में होगी रिलीज 
फिल्म '16 अगस्त, 1947' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: ट्विटर/@ARMurugadoss)

एआर मुरुगादॉस की '16 अगस्त, 1947' का ट्रेलर जारी, हिंदी समेत इन भाषाओं में होगी रिलीज 

Mar 21, 2023
06:48 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता गौतम कार्तिक मौजूदा वक्त में अपनी फिल्म '16 अगस्त, 1947' को लेकर चर्चा में हैं। अब मंगलवार को निर्माताओं ने '16 अगस्त, 1947' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसकी कहानी बेहद दिलचस्प लग रही है। ऐसे में फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह काफी बढ़ गया है। यह फिल्म 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। '16 अगस्त, 1947' तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी, मलयालम और अंग्रेजी में रिलीज होगी।

फिल्म

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

'गजनी' और 'होलीडे' जैसी फिल्में देने वाले जाने-माने निर्देशक एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित फिल्म में एक पूर्ववर्ती गांव की आकर्षक कहानी दिखाई गई है, जहां एक बहादुर व्यक्ति भारतीय स्वतंत्रता के दौरान अपने प्यार के लिए ब्रिटिश ताकतों से लड़ता है। यह फिल्म हमारे स्वतंत्रता संग्राम की एक अनदेखी और अनसुनी कहानी बताती है। इसमें गौतम के अलावा रेवती और पुगाज भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्रेलर