
फिल्म '16 अगस्त, 1947' का मोशन पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक एआर मुरुगादॉस मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म '16 अगस्त, 1947' को लेकर चर्चा में हैं।
अब सोमवार को निर्माताओं ने फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसे देख इस फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह ओर बढ़ गया है।
इसके साथ मुरुगादॉस ने बताया कि '16 अगस्त, 1947' का ट्रेलर कल (21 मार्च) जारी किया जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले फिल्म के कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं।
फिल्म
7 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
यह पीरियड ड्रामा फिल्म 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
'16 अगस्त, 1947' तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी, मलयालम और अंग्रेजी में दर्शकों के बीच आएगी।
मुरुगादॉस की फिल्म '16 अगस्त, 1947' में अभिनेता गौतम कार्तिक मुख्य भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं।
फिल्म में एक पूर्ववर्ती गांव की आकर्षक कहानी दिखाई गई है, जहां एक बहादुर व्यक्ति भारतीय स्वतंत्रता के दौरान अपने प्यार के लिए ब्रिटिश ताकतों से लड़ता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए मोशन पोस्टर
‘AUGUST 16, 1947’: AR MURUGADOSS UNVEILS MOTION POSTER TO ANNOUNCE TRAILER LAUNCH... Trailer of #ARMurugadoss’ PAN-#India film #August161947 unveils tomorrow: 21 March 2023... 7 April 2023 release in #Tamil, #Telugu, #Hindi, #Kannada, #Malayalam and #English. pic.twitter.com/wI2KznHGR0
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 20, 2023