वेब सीरीज 'जुबली' से प्रेरित है अपारशक्ति खुराना का आगामी गाना, 1950 दशक पर आधारित होगा
क्या है खबर?
जाने-माने अभिनेता अपारशक्ति खुराना वर्तमान में अमेजन प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज 'जुबली' में नजर आ रहे हैं, जिसे दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिल रहा है।
इसमें वह विनोद दास की भूमिका अदा कर रहे हैं।
विक्रमादित्य मोटवाने द्वारा निर्देशित 'जुबली' 1940 और 1950 के दशक के हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर आधारित है।
अब इस बीच अपारशक्ति ने खुलासा किया कि उनका आगामी गाना वेब सीरीज 'जुबली' से प्रेरित है। यह गाना 1950 के दशक पर आधारित है।
बयान
अपारशक्ति ने कही ये बात
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अपारशक्ति ने कहा, "मैंने हमेशा ब्लैक एंड व्हाइट युग को पसंद किया है। जब मुझे 'जुबली' का अवसर मिला था तो मैं उत्साहित था। अब उसी से प्रेरित मेरा अगला म्यूजिक वीडियो आ रहा है, जो 1950 दशक से प्रेरित है। यह उस दौर के गायकों और संगीतकारों के लिए एक श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने हमें कुछ सदाबहार गाने दिए हैं।"
आगामी गाने में अपारशक्ति गायक और अभिनेता दोनों की भूमिका में नजर आएंगे।