Page Loader
अपारशक्ति खुराना की वेब सीरीज 'जुबली' किस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं? 
अपारशक्ति खुराना की 'जुबली' ने अमेजन प्राइम वीडियो पर दी दस्तक (तस्वीर: इंस्टा/@aparshakti_khurana)

अपारशक्ति खुराना की वेब सीरीज 'जुबली' किस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं? 

Apr 07, 2023
03:10 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अपारशक्ति खुराना की वेब सीरीज 'जुबली' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार प्रशंसकों का यह इंतजार खत्म हो चुका है। अपारशक्ति की 'जुबली' आज यानी 7 अप्रैल को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है, जिसमें कुल 5 एपिसोड हैं। विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित इस सीरीज में कुल 10 एपिसोड होंगे। इसका दूसरा भाग 14 अप्रैल को स्ट्रीम होगा, जिसमें 6 से 10 तक एपिसोड शामिल होंगे।

सीरीज

'जुबली' में नजर आ रहे हैं ये सितारे

अपारशक्ति के अलावा 'जुबली' में प्रसनजीत चटर्जी, अदिति राव हैदरी, वामिका गब्बी, सिद्धांत गुप्ता, नंदीश संधू और राम कपूर जैसे अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। 'जुबली' 1940 के दशक में सिनेमा की जादुई दुनिया को दिखाती है, जब सिल्वर स्क्रीन पर टॉकीज के कल्‍चर का बोलबाला था। 'जुबली' की कहानी को बड़े ही प्‍यार, जुनून, राजनीति और नफरत के इर्द-गिर्द बुना गया है।