
राजकुमार राव की 'स्त्री 2' की शूटिंग कब शुरू होगी? अपारशक्ति खुराना ने किया खुलासा
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता अपारशक्ति खुराना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई वेब सीरीज 'जुबली' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
अब अपारशक्ति के प्रशंसक उनकी आने वाली फिल्म 'स्त्री 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस बीच उन्होंने खुलासा किया कि 'स्त्री 2' की शूटिंग जून के मध्य तक शुरू हो जाएगी।
अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी भी हैं।
फिल्म
2018 में आई थी 'स्त्री'
अपारशक्ति ने बॉलीवुड लाइफ को बताया, "स्त्री 2 की शूटिंग जून तक शुरू हो जाएगी। मैं इसे लेकर काफी उस्ताहित हूं। यह फिल्म बेहद डरावनी और मजेदार है। हम फिर मस्ती करने के लिए तैयार हैं।"
बता दें, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री' 2018 में आई थी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
लगभग 25 करोड़ रूपये की लागत में तैयार हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में 180 करोड़ रूपये से ज्यादा का कारोबार किया था।