अभिनेता अपारशक्ति खुराना बने पिता, पत्नी आकृति आहूजा ने दिया बेटी को जन्म
क्या है खबर?
किसी के जीवन में भी माता-पिता बनना एक खुशनुमा लम्हा होता है। जब बात देश की मशहूर हस्तियों की होती है, तो उत्साह और बढ़ जाता है।
हाल में जानकारी सामने आई थी कि आयुष्मान खुराना के भाई और 'दंगल' फेम अभिनेता अपारशक्ति खुराना अपने पहले बच्चे के पिता बनने वाले हैं।
अब प्रशंसकों के लिए खुशखबरी यह है कि अपारशक्ति और उनकी पत्नी आकृति आहूजा एक बेटी के माता-पिता बन गए हैं।
नामकरण
कपल ने बेटी का नाम रखा आरजोई ए खुराना
आज अपारशक्ति ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस के साथ खुद के पिता बनने की खुशी साझा की है। इस खूबसूरत कपल ने अपनी बेटी का नाम आरजोई ए खुराना रखा है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक नोट शेयर करते हुए अपनी नवजात बेटी का स्वागत किया है।
इस नोट में उन्होंने लिखा, 'आकृति और अपारशक्ति अपनी बेटी आरजोई ए खुराना का स्वागत करते हैं। उनका जन्म 27 अगस्त, 2021 को हुआ है।'
जानकारी
चंडीगढ़ के एक अस्पताल में आकृति ने दिया बेटी को जन्म
अपारशक्ति की पत्नी आकृति ने आज ही चंडीगढ़ के एक अस्पताल में अपनी नन्ही बेटी को जन्म दिया है। अपारशक्ति के बड़े भाई आयुष्मान ने भी खुशी के इस लम्हे पर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस खबर को शेयर करते हुए लिखा, 'परिवार में एक नया सदस्य आया। यह सबसे अच्छा एहसास है।'
अपारशक्ति के द्वारा शेयर किए गए पोस्ट पर सान्या मल्होत्रा, भूमि पेडनेकर और मृणाल ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
शादी
अपारशक्ति ने बिजनेसवुमन आकृति से 2014 में रचाई थी शादी
इससे पहले अपारशक्ति ने 4 जून को सोशल मीडिया पर ही अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी के बारे में लोगों को बताया था। अपारशक्ति ने बिजनेसवुमन आकृति से 2014 में शादी रचाई थी।
इस कपल की मुलाकात चंडीगढ़ में एक डांस क्लास में हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं।
अपारशक्ति ने 2016 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'दंगल' के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी।
वर्कफ्रंट
इन प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं अपारशक्ति
अपारशक्ति आने वाले दिनों में कई प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं। वह सतराम रमानी की 'हेलमेट' में दिखेंगे। वह विक्रमादित्य मोटवाने की आगामी वेब शो 'स्टारडस्ट' को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं।
'स्टारडस्ट' के साथ ही 33 वर्षीय अपारशक्ति डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाले हैं।
बंगाली सिनेमा के कलाकार प्रोसेनजीत चटर्जी और अभिनेत्री अदिति राव हैदरी भी इस शो के साथ अपनी डिजिटल शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।